बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Priyanka gndhi vadra attacks Narendra Modi
Written By

प्रियंका बोलीं- अच्छा होता आप अमिताभ बच्चन को प्रधानमंत्री बना देते

प्रियंका बोलीं- अच्छा होता आप अमिताभ बच्चन को प्रधानमंत्री बना देते - Priyanka gndhi vadra attacks Narendra Modi
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर तंज कसते हुए शुक्रवार को कहा कि आपने दुनिया के सबसे बड़े अभिनेता को प्रधानमंत्री बना दिया है। इससे अच्छा तो आप अमिताभ बच्चन को प्रधानमंत्री बना देते। 
 
प्रियंका ने कहा कि नरेन्द्र मोदी हर चुनाव में नई कहानी बनाते हैं। इस बार उन्होंने किसानों की कहानी बनाई है। किसानों को मोदी सरकार द्वारा 6000 रुपए सालाना देने की बात पर कांग्रेस नेता ने कहा कि यह सम्मान योजना नहीं, अपमान योजना है। 
 
उन्होंने कहा कि हम न्याय योजना लेकर आए हैं। इसके तहत 72 हजार रुपए बहनों के खाते में जाएंगे। ये मोदी का नहीं बल्कि राहुल गांधी का वादा है।
ये भी पढ़ें
गोडसे पर पार्टी नेताओं के बयान से अमित शाह नाराज, बड़ी कार्रवाई के संकेत