सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. lok sabha elections 2019 smriti irani tweets video accuses congress of booth capturing in amethi
Written By
Last Updated : सोमवार, 6 मई 2019 (14:29 IST)

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर लगाया बूथ कैप्चरिंग का आरोप, बुजुर्ग का वीडियो किया ट्‍वीट

स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर लगाया बूथ कैप्चरिंग का आरोप, बुजुर्ग का वीडियो किया ट्‍वीट - lok sabha elections 2019 smriti irani tweets video accuses congress of booth capturing in amethi
लखनऊ। केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने सोमवार को आरोप लगाया कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बूथ कैप्चरिंग करा रहे हैं।
 
स्मृति ने ट्वीट कर कहा कि 'अलर्ट ईसीआईएसवीईईपी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी बूथ कैप्चरिंग करा रहे हैं।' उन्होंने एक ट्वीट को टैग किया जिसमें एक वीडियो में एक बुजुर्ग महिला जबरदस्ती कांग्रेस के पक्ष में मतदान कराने का आरोप लगा रही है। 
 
वीडियो में कथित महिला कह रही है- हाथ पकड़ कर जबरदस्ती पंजा पर धर दिहिन, हम देहे जात रहिन कमल पर।’ खबरों के अनुसार इस मामले में अभी तक कोई लिखित शिकायत चुनाव अधिकारियों को नहीं मिली है। (भाषा)