शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Lok sabha election, Narendra modi attacks mamata benarjee
Written By
Last Updated : गुरुवार, 9 मई 2019 (13:25 IST)

मोदी का ममता को जवाब, दीदी आपका थप्पड़ मेरे लिए आशीर्वाद

मोदी का ममता को जवाब, दीदी आपका थप्पड़ मेरे लिए आशीर्वाद - Lok sabha election, Narendra modi attacks mamata benarjee
बांकुड़ा (पश्चिम बंगाल)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी यह कहकर संविधान का अपमान कर रही हैं कि वह मुझे देश के प्रधानमंत्री के रूप में स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं। मोदी ने कहा कि दीदी (ममता) मेरे लिए थप्पड़ की बात करती हैं, लेकिन उनका थप्पड़ मेरे लिए आशीर्वाद जैसा है। 
 
मोदी यह यहां एक रैली को संबोधित करते हुए कहा कि दीदी (ममता बनर्जी) सार्वजनिक रूप से कहती हैं कि वह देश के प्रधानमंत्री को शासनाध्यक्ष स्वीकार करने के लिए तैयार नहीं हैं, लेकिन वह पाकिस्तान के प्रधानमंत्री को मान्यता देने में गर्व महसूस करती हैं। उन्होंने कहा कि ममता आम चुनाव में हार की चिंता के कारण संविधान का अपमान कर रही हैं।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि चक्रवात फोनी पर चर्चा के लिए मुख्यमंत्री से संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन उनकी कॉल का जवाब नहीं दिए जाने के कारण वह ममता से बात नहीं कर पाए। ममता ने एक रैली में मोदी को ‘एक्सपायरी प्रधानमंत्री’ बताते हुए कहा था कि वह नरेंद्र मोदी को देश का प्रधानमंत्री नहीं मानतीं और वह चुनाव परिणाम के बाद नए प्रधानमंत्री से बात करेंगी।
 
प्रधानमंत्री ने कहा कि राज्य को बेहतर बनाने में उनकी कोई रुचि नहीं है, उनकी रुचि अपने परिवार और अपनी पार्टी के टोलाबाजों की बेहतरी में है। मोदी ने कहा कि दीदी (ममता बनर्जी) मेरे खिलाफ जिस तरह की भाषा इस्तेमाल कर रही हैं उससे उनकी चिंता झलक रही है।
 
मोदी ने कहा कि ममता बनर्जी का ये अहंकार ही उन्हें ले डूबेगा। वह अब मेरे लिए पत्थर एवं थप्पड़ की बात कर रही हैं। उन्होंने कहा कि मैं अपशब्दों का आदी हो गया हूं। मुझे दुनिया भर के शब्दकोषों के अपशब्दों को पचाना आ गया है। 
 
ये भी पढ़ें
असली है यह नोट, सात महीने बाद पकड़ में आई बड़ी गलती