• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. अंतरराष्ट्रीय
  4. Reserve Bank of Australia,
Written By
Last Modified: गुरुवार, 9 मई 2019 (13:24 IST)

असली है यह नोट, सात महीने बाद पकड़ में आई बड़ी गलती

असली है यह नोट, सात महीने बाद पकड़ में आई बड़ी गलती - Reserve Bank of Australia,
सिडनी। ऑस्ट्रेलिया में केंद्रीय बैंक के अधिकारियों ने गुरुवार को स्वीकार किया कि कई सुरक्षा फीचर से लैस 50 ऑस्ट्रेलियाई डॉलर के नोटों पर टंकण संबंधी एक चूक रह गई है। 
 
पीले और हरे रंग का यह नोट पिछले साल अक्टूबर में चलन में आया था। इस नोट पर ऑस्ट्रेलिया की पहली महिला सांसद एडिथ कोवान के एक भाषण का अंश भी सूक्ष्म अक्षरों में मुद्रित है। हालांकि लगता है कि उस भाषण की वर्तनी को नहीं जांचा गया था और सात महीने बाद टंकण से जुड़ी एक गलती पकड़ में आई।
 
कोवान के 1921 के भाषण के अंश में लिखे गए 'रिस्पांसिबिलिटी' शब्द में एक 'आई' छूट गई थी। भाषण का मुद्रण इतने सूक्ष्म अक्षरों में किया गया है कि उसे सामान्य तौर पर नहीं पढ़ा जा सकता। हालांकि रिजर्व बैंक ऑफ ऑस्ट्रेलिया की इस नोट को प्रचलन से बाहर करने की कोई योजना नहीं है। 
 
बैंक के प्रवक्ता ने कहा कि उसे इस गलती की जानकारी है और वर्तनी को अगली बार नोट के मुद्रण के समय दुरुस्त कर लिया जाएगा।
ये भी पढ़ें
वाराणसी चुनाव, बर्खास्त जवान तेजबहादुर यादव को सुप्रीम कोर्ट का बड़ा झटका