रविवार, 1 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. ex mizoram gov aziz qureshi speaks on pulwama attack says pulwama was a planned conspiracy by pm modi
Written By
Last Modified: सोमवार, 15 अप्रैल 2019 (10:28 IST)

जवानों की चिताओं की राख से राजतिलक करना चाहते हैं मोदी, कांग्रेस नेता बोले पुलवामा अटैक था एक साजिश (वीडियो)

जवानों की चिताओं की राख से राजतिलक करना चाहते हैं मोदी, कांग्रेस नेता बोले पुलवामा अटैक था एक साजिश (वीडियो) - ex mizoram gov aziz qureshi speaks on pulwama attack says pulwama was a planned conspiracy by pm modi
नई दिल्ली। लोकसभा का महासमर शुरू होते ही नेताओं की बयानबाजी का सिलसिला शुरू हो गया है। इसी कड़ी में नया बयान मिजोरम के पूर्व राज्यपाल और कांग्रेस नेता अजीज कुरैशी का आया है। कुरैशी ने कहा कि लोकसभा चुनाव जीतने के लिए पुलवामा आतंकी हमला प्रधानमंत्री मोदी द्वारा रची गई साजिश थी। कुरैशी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि उन्होंने प्लान करके यह सब करवाया, ताकि इसका लाभ उठा सकें।

पुलवामा अटैक और पीएम मोदी पर बोलते हुए अजीज कुरैशी ने कहा कि 'प्लान करके आपने ये करवाया ताकि आपको मौका मिले, लेकिन जनता समझती है। अगर मोदी जी चाहें कि 42 जवानों की हत्या करके, उनकी चिताओं की राख से अपना राजतिलक कर लें, तो जनता यह नहीं करने देगी।

गौरतलब है कि 4 फरवरी 2019 को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी ने आत्मघाती हमला कर दिया था। इस आतंकी हमले में सीआरपीएफ के करीब 42 जवान शहीद हो गए थे। इस आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान स्थित जैश के आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक कर जवानों की शहादत का बदला लिया था।
(Photo and Video Courtesy : ANI)
ये भी पढ़ें
बयान को लेकर आजम खान पर दर्ज हुआ मुकदमा, जयाप्रदा ने कहा- डरकर रामपुर छोड़ने वाली नहीं