मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. congress to come up with delhi specific manifesto
Written By
Last Modified: मंगलवार, 9 अप्रैल 2019 (23:40 IST)

लोकसभा चुनाव में दिल्ली के लिए अलग घोषणा-पत्र जारी करेगी कांग्रेस

लोकसभा चुनाव में दिल्ली के लिए अलग घोषणा-पत्र जारी करेगी कांग्रेस - congress to come up with delhi specific manifesto
नई दिल्ली। कांग्रेस की दिल्ली इकाई लोकसभा चुनाव में राष्ट्रीय राजधानी के लिए अलग घोषणा-पत्र जारी करेगी जिसमें अनाधिकृत कॉलोनियां, सीलिंग और प्रदूषण सहित अन्य मुद्दों को शामिल किया जाएगा।
 
दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता जितेंद्र कोचर ने कहा कि दिल्ली में पार्टी उम्मीदवारों की घोषणा के तत्काल बाद घोषणा-पत्र जारी कर दिया जाएगा।
 
उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि हमारे घोषणा-पत्र में अनाधिकृत कॉलोनियों, प्रदूषण, सीलिंग तथा कई अन्य मुद्दों को शामिल किया जाएगा। 
 
कांग्रेस ने गत 2 अप्रैल के लिए लोकसभा चुनाव के लिए घोषणा-पत्र जारी किया था। इसमें ‘न्याय’ के तहत गरीबों को सालाना 72 हजार रुपए देने और किसानों के लिए अलग बजट सहित कई वादे किए गए।
 
डीपीसीसी अध्यक्ष शीला दीक्षित ने पार्टी के निगम पार्षदों से मुलाकात की और उनका आह्वान किया कि वे घोषणा-पत्र को घर-घर तक ले जाएं।
ये भी पढ़ें
विरोधियों को रोकने की साजिश, हम छापों से नहीं डरते : अहमद पटेल