1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. प्रादेशिक
  4. firing on gas agency manager in muzzaffarpur
Last Modified: मुजफ्फरपुर , रविवार, 3 अगस्त 2025 (10:56 IST)

बिहार के मुजफ्फरपुर में गैस एजेंसी में मैनेजर को मारी गोली, नकदी लूटकर फरार

मोटरसाइकिल सवार 5 अज्ञात हथियारबंद हमलावर एलपीजी गैस एजेंसी में घुस गए और उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी।

crime
Bihar Crime news : बिहार के मुजफ्फरपुर जिले में मोटरसाइकिल सवार 5 अज्ञात हथियारबंद हमलावरों ने एक एलपीजी एजेंसी के प्रबंधक को गोली मार दी और नकदी लूटकर फरार हो गए। हादसे से मुजफ्फरपुर में हड़कंप मच गया।
 
मुजफ्फरपुर (ग्रामीण) के पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह प्रभाकर ने कहा कि करजा थाना क्षेत्र के बड़कागांव इलाके में शनिवार शाम को इस वारदात को अंजाम दिया गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, मोटरसाइकिल सवार 5 अज्ञात हथियारबंद हमलावर एलपीजी गैस एजेंसी में घुस गए और उन्होंने गोलीबारी शुरू कर दी।
 
उन्होंने बताया कि एजेंसी के प्रबंधक धीरज शाही अपने ऑफिस में बैठे थे। हमलावरों ने उन पर भी गोलियां चलाईं और नकदी लूटकर फरार हो गए। शाही को कई गोलियां लगीं, उन्हें सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है।
 
एसपी ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और अपराधियों की तलाश शुरू कर दी गई है। 

घटना को लेकर लोगों में काफी नाराजगी है। गैस एजेंसी वितरक संघ ने प्रशासन को चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही अपराधियों की गिरफ्तारी नहीं हुई, तो वह कार्य बहिष्कार करेंगे। 
edited by : Nrapendra Gupta 
ये भी पढ़ें
क्या तेजस्वी यादव के पास हैं 2 वोटर कार्ड? चुनाव आयोग कर रहा है जांच