बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. BJP Gujarat Lok Sabha elections 2019
Written By
Last Modified: रविवार, 31 मार्च 2019 (18:59 IST)

लोकसभा चुनाव 2019 : भाजपा ने गुजरात की 4 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की

BJP। लोकसभा चुनाव 2019 : भाजपा ने गुजरात की 4 लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की - BJP Gujarat Lok Sabha elections 2019
अहमदाबाद। भाजपा ने आगामी लोकसभा चुनावों के लिए गुजरात से 4 और उम्मीदवारों की रविवार को घोषणा की। राज्य से जिन 4 सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा की गई है, उन पर 3 मौजूदा सांसदों को टिकट नहीं दिए गए हैं।
 
खेरालू विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक भरतसिंह डाभी पाटन सीट से चुनाव लड़ेंगे जबकि एक जिला पंचायत सदस्य गीता राठवा छोटा उदयपुर (सुरक्षित) से भाजपा उम्मीदवार होंगी। भाजपा में जिलास्तरीय कोषाध्यक्ष मीतेश पटेल आणंद से चुनाव लड़ेंगे।
 
इन तीनों सीटों पर मौजूदा सांसदों को टिकट नहीं दिए गए हैं। पाटन से लीलाधर वाघेला, छोटा उदयपुर (सुरक्षित) से रामसिंह राठवा और आणंद से दिलीप पटेल मौजूदा सांसद हैं। जूनागढ़ संसदीय क्षेत्र से सांसद राजेश चूडासमा को इसी सीट से फिर से चुनाव मैदान में उतारा गया है।
 
वाघेला ने स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए अप्रैल-मई में होने वाला लोकसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया था। सत्तारूढ़ पार्टी अब तक राज्य की 26 में से 23 लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा कर चुकी है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
अच्छी खबर...रिजर्व बैंक एक बार फिर कर सकता है रेपो दर में कटौती