बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Amrinder says, If congress will loss, I will resign
Written By विकास सिंह
Last Modified: शुक्रवार, 17 मई 2019 (09:18 IST)

पंजाब में कांग्रेस हारी तो दे दूंगा इस्तीफा, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का बड़ा बयान

पंजाब में कांग्रेस हारी तो दे दूंगा इस्तीफा, मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का बड़ा बयान - Amrinder says, If congress will loss, I will resign
लोकसभा चुनाव के लिए आखिरी चरण के लिए चुनाव प्रचार आज शाम खत्म हो जाएगा। इस बीच पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह का बड़ा बयान सामने आया है।
 
सूबे की 13 लोकसभा सीटों पर मतदान के ठीक पहले मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने कहा कि अगर पंजाब में कांग्रेस हारती है तो वो मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे देंगे। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी अच्छा प्रदर्शन नहीं करती हैं तो इसकी जिम्मेदारी लेते हुए अपने पद से इस्तीफा दे दूंगा।
 
इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी मंत्री और विधायक पार्टी के प्रदर्शन के लिए जिम्मेदार होंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी आलाकमान ने तय किया है कि चुनाव में पार्टी उम्मीदवारों की जीत या हार का पूरा श्रेय पार्टी के मंत्रियों और विधायकों को जाएगा और मैं पूरी जिम्मेदारी लेने के लिए तैयार हूं।
 
इसके साथ ही अमरिंदर सिंह ने विश्वास जताया कि पार्टी पंजाब की सभी लोकसभा सीटों पर जीत हासिल करेगी।
 
 पंजाब में 19 मई को आखिरी चरण में सभी 13 लोकसभा सीटों पर मतदान होना है। इसके लिए शुक्रवार शाम 6 बजे चुनाव प्रचार थम जाएगा। 2017 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने 117 में से 77 सीट जीतकर पंजाब में सरकार बनाई थी।
ये भी पढ़ें
पुलवामा में शहीद हुआ कानपुर देहात का वीर, शहीद के पिता को है इस बात का गर्व...