बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Tejpratap Yadav did not get chance to speak in Rahul rally, gets angry
Written By
Last Modified: पाटलिपुत्र , शुक्रवार, 17 मई 2019 (08:00 IST)

राहुल गांधी के मंच पर बोलने का मौका नहीं मिला तो नाराज हो गए तेज प्रताप यादव

राहुल गांधी के मंच पर बोलने का मौका नहीं मिला तो नाराज हो गए तेज प्रताप यादव - Tejpratap Yadav did not get chance to speak in Rahul rally, gets angry
पाटलिपुत्र। लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव उस समय एक बार फिर नाराज हो गए जब कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के मंच से उनको बोलने का मौका नहीं मिला। इस सभा को राहुल के साथ ही तेजस्वी यादव ने भी संबोधित किया था।

कांग्रेस पर बड़ा हमला करते हुए तेजप्रताप ने कहा कि बिहार में यही सब कारण है कि कांग्रेस का अस्तित्व नहीं है। वो इतने पर ही नहीं रुके उन्होंने कहा ‍कि महागठबंधन को बड़ी लड़ाई लड़नी है लेकिन जब सिपाही ही मोर्चा नहीं संभालेगा तो हम कहां से लड़ेंगे?
 
उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी गुरुवार को पाटलिपुत्र लोकसभा क्षेत्र में तेजप्रताप की बहन मीसा भारती के समर्थन में एक चुनावी जनसभा को संबोधित करने पहुंचे। तेज प्रताप ने सभा के बाद बताया कि राहुल ने खुद कहा था कि मुझे भी भाषण देना है। मैंने अपनी इच्छा से कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष मदन मोहन झा को भी अवगत कराया लेकिन मौका नहीं दिया गया।
ये भी पढ़ें
हनीट्रैप में फंसा सेना का एक और जवान, पाकिस्तान को भेजता था खुफिया जानकारी