मंगलवार, 5 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. खास खबरें
  4. Kangana Ranaut Political statement
Written By
Last Updated : मंगलवार, 30 अप्रैल 2019 (11:58 IST)

कंगना रनौट के 'राजनीतिक' बोल, जमकर मचेगा बवाल, ट्विटर पर खूब मिला समर्थन

कंगना रनौट के 'राजनीतिक' बोल, जमकर मचेगा बवाल, ट्विटर पर खूब मिला समर्थन - Kangana Ranaut Political statement
नई दिल्ली। फिल्म अभिनेत्री कंगना रनौट ने फिलहाल कोई राजनीतिक पार्टी जॉइन नहीं की है, लेकिन उन्होंने जो बयान दिया है उस पर बवाल मचना तय है।
 
दरअसल, कंगना ने मतदान के बाद एक बयान में परोक्ष रूप से कांग्रेस पर निशाना साधा था। उन्होंने कहा कि सही मायने में भारत अब आजाद हो रहा है। क्योंकि इससे पहले हम कभी ब्रिटिश, कभी मुगल और कभी इटैलियन गवर्नमेंट के ही गुलाम थे। एएनआई की वीडियो के मुताबिक उन्होंने कहा कि सबको स्वराज का हक है। आजमाइए, उपयोग कीजिए। 
 
उल्लेखनीय है कि कल मुंबई में भी छह सीटों के लिए वोट डाले गए थे और फिल्मी हस्तियों ने भी अपने परिवार के साथ मतदान किया था। इनमें अभिताभ बच्चन से लेकर ऋतिक रोशन तक शामिल थे। 
 

ये भी पढ़ें
शहीद हेमंत करकरे की भूमिका पर सुमित्रा महाजन ने भी उठाए सवाल