रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. खास खबरें
  4. Digvijay Singh Narendra Singh Tomar BJP Malini gaur
Written By विकास सिंह
Last Modified: सोमवार, 1 अप्रैल 2019 (15:52 IST)

भोपाल में दिग्विजय और नरेंद्र तोमर में हो सकता है मुकाबला, इंदौर में मालिनी सबसे आगे

भोपाल में दिग्विजय और नरेंद्र तोमर में हो सकता है मुकाबला, इंदौर में मालिनी सबसे आगे - Digvijay Singh Narendra Singh Tomar  BJP Malini gaur
भोपाल। मध्यप्रदेश की दो सबसे हाईप्रोफाइल सीट भोपाल और इंदौर में बीजेपी का उम्मीदवार कौन होगा, इसका सस्पेंस जल्द ही खत्म हो सकता है। बीजेपी सूत्रों के हवाले से खबर है कि पार्टी ने प्रदेश स्तर पर अपने उम्मीदवारों के नाम तय कर लिए हैं।
 
प्रदेश संगठन ने भोपाल से कैबिनेट मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और इंदौर से महापौर मालिनी गौड़ के नाम पर अपनी मोहर लगाकर पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को भेज दिया है, अब पार्टी के केंद्रीय नेतृत्व को इस पर अंतिम फैसला करना है। पार्टी का केंद्रीय नेतृत्व जल्द ही मप्र में बची सीटों पर अपने उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर सकता है।
 
केन्द्रीय मंत्री नरेंद्रसिंह तोमर ग्वालियर से लोकसभा सांसद हैं और इस बार पार्टी ने उनकी सीट बदलकर उन्हें मुरैना भेजा है, लेकिन कांग्रेस की तरफ से दिग्विजय को भोपाल सीट से अपना उम्मीदवार बनाए जाने के बाद अब बीजेपी तोमर को इस सीट से अपना उम्मीदवार बनाए जाने की तैयारी में है। वहीं अगर नरेंद्रसिंह तोमर भोपाल से चुनाव लड़ते हैं तो प्रदेश महामंत्री वीडी शर्मा मुरैना से पार्टी के उम्मीदवार हो सकते हैं।
 
मुरैना से वर्तमान सांसद अनूप मिश्रा के विधानसभा चुनाव हारने के बाद पार्टी ने उनका टिकट काट दिया था। तोमर की स्वच्छ छवि और पार्टी संगठन में मजबूत पकड़ होने के चलते पार्टी उन पर दांव लगाने की तैयारी में है। दिग्विजय के सामने पार्टी पहले शिवराजसिंह चौहान को अपना उम्मीदवार बनाए जाने की तैयारी में थी, लेकिन सूत्र बताते हैं कि शिवराज द्वारा केंद्रीय नेतृत्व के सामने चुनाव नहीं लड़ने की बात कहने के बाद अब तोमर का नाम सबसे आगे है, वहीं इंदौर से वर्तमान सांसद सुमित्रा महाजन के एज फैक्टर के चलते टिकट कटने की संभावना के बाद महापौर मालिनी गौड़ के नाम पर सहमति बनती दिखाई दे रही है।
ये भी पढ़ें
लोकसभा चुनाव 2019 : राहुल गांधी बोले, अमीरों के चौकीदार हैं नरेन्द्र मोदी