सोमवार, 14 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Rahul Gandhi
Written By
Last Modified: सोमवार, 1 अप्रैल 2019 (16:29 IST)

लोकसभा चुनाव 2019 : राहुल गांधी बोले, अमीरों के चौकीदार हैं नरेन्द्र मोदी

Rahul Gandhi
हैदराबाद। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वे देश के प्रधानमंत्री नहीं हैं बल्कि अमीरों के चौकीदार हैं।
 
गांधी ने सोमवार को राज्य के जहीराबाद में एक चुनाव रैली में कहा कि मोदी उद्योगपति अनिल अंबानी, नीरव मोदी और मेहुल चौकसी सहित देश के 15 धनाढ्य लोगों के चौकीदार थे। उन्होंने आरोप लगाया कि उनके कृत्यों से इन अमीरों को हजारों करोड़ रुपए का फायदा हुआ है।
 
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आई तो वे अपनी योजनाओं के आधार पर न्यूनतम आय गारंटी योजना के तहत गरीब परिवारों को हर वर्ष 72 हजार रुपए उपलब्ध कराने का वादा करते हैं। न्यूनतम आय गारंटी योजना के तहत अकेले तेलंगाना के 50 लाख परिवार इससे लाभान्वित होंगे। गांधी ने जोर देकर कहा यह योजना देश से गरीबी को दूर करेगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बाजार में बहार, सेंसेक्‍स 39 हजार के पार, निफ्टी भी हुआ मजबूत