शुक्रवार, 24 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. लोकसभा चुनाव 2019
  3. समाचार
  4. Rahul Gandhi to contest election from Wayanad
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , रविवार, 31 मार्च 2019 (11:45 IST)

राहुल गांधी अमेठी के साथ ही केरल केे वायनाड से भी लड़ेंगे चुनाव

राहुल गांधी अमेठी के साथ ही केरल केे वायनाड से भी लड़ेंगे चुनाव - Rahul Gandhi to contest election from Wayanad
नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी दो जगह से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे। राहुल ने अमेठी के साथ ही केरल के वायनाड से भी चुनाव लड़ेंगे।
 
कांग्रेस प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला और एके एंटोनी ने कहा कि राहुल गांधी अमेठी के साथ ही वायनाड से भी चुनाव लड़ेंगे। कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि राहुल गांधी ने केरल और तमिलनाडु के कार्यकर्ताओं की मांग पर वायनाड से चुनाव लड़ने का फैसला किया है।

सुरजेवाला ने कहा कि राहुल गांधी के लिए अमेठी किसी लोकसभा सीट के बजाय परिवार रहा है और उन्होंने हमेशा कहा है कि वो अमेठी से कभी दूर नहीं जाएंगे, लेकिन उत्तर और दक्षिण भारत की संस्कृतियों के संगम के रूप में पार्टी और राहुल ने केरल की वायनाड सीट से भी चुनाव लड़ने का निर्णय लिया।
 
बताया जा रहा है कि यह सीट कांग्रेस का परंपरागत गढ़ रही है। इस सीट पर राहुल का मुकाबला माकपा के पीपी सुनीर से होगा। पहले इस सीट से टी सिद्दीकी के चुनाव लड़ने की खबर थी कि राहुल के समर्थन में उन्होंने खुद का नाम पीछे कर लिया है।

वायनाड सीट 2008 में परिसीमन के बाद अस्तित्व में आई थी। यहां से कांग्रेस नेता एमएल शाहनवाज पिछले दो बार से चुनाव जीत चुके हैं।
 
ये भी पढ़ें
राहुल गांधी ने क्यों चुनी केरल की वायनाड सीट, जानिए 5 खास बातें...