- लाइफ स्टाइल
» - साहित्य
» - विजयशंकर की कविताएँ
जन्मस्थान
किसी को नहीं रहता याद कहाँ गिरा था वह पहली बार धरती परकहाँ जना गयाकिस ठौर पड़ी थी उसकी सोबत?आसान नहीं है सर्वज्ञों के लिए भी यह जान लेनाकि क्यों पैदा होता है कोई?कितने ईसाकितने बुद्धकितने रामकितने रहमानकितने फुटपाथकितने अस्पतालकितने रसोईघरकितने मैदानकितने महलकितने अस्तबलकौन पार पा सकता है जच्चाघरों से?कैसे बता सकती हैं खानाबदोश जातियाँकिस तंबू में जनी गयीं वेकिस देस-घाट का पानी पीकरचली आई अयोध्या तक...।