• Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. डॉयचे वेले
  3. डॉयचे वेले समाचार
  4. Trump imposes tariffs on China, Canada and Mexico
Written By DW
Last Updated : सोमवार, 3 फ़रवरी 2025 (09:02 IST)

चीन, कनाडा और मेक्सिको पर लगा ट्रंप का टैरिफ, ईयू को चेतावनी

ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, 'क्या मैं यूरोपीय संघ पर टैरिफ लगाने वाला हूं? क्या आप सच्चा जवाब चाहते हैं या मैं आपको राजनीतिक जवाब दूं? बिल्कुल, यूरोपीय संघ ने हमारे साथ बहुत बुरा बर्ताव किया है।'

चीन, कनाडा और मेक्सिको पर लगा ट्रंप का टैरिफ, ईयू को चेतावनी - Trump imposes tariffs on China, Canada and Mexico
-आरएस/एसके (एपी, एएफपी, रॉयटर्स, डीपीए)
 
राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 3 सबसे बड़े व्यावसायिक साझेदारों- कनाडा, मेक्सिको और चीन से आयात पर अतिरिक्त कर लगाएंगे। व्हाइट हाउस ने 1 फरवरी से बढ़े टैरिफ लागू होने की पुष्टि की है। व्हाइट हाउस ने जानकारी दी है कि राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप अमेरिका के 3 सबसे बड़े व्यावसायिक साझेदारों- कनाडा, मेक्सिको और चीन पर टैरिफ यानी अतिरिक्त कर लगाएंगे।
 
ट्रंप ने कनाडा और मेक्सिको पर 25 प्रतिशत अतिरिक्त आयात कर (टैरिफ) लगाने की बात दोहराई और कहा कि वे (कनाडा, मेक्सिको) अवैध आप्रवासियों को अमेरिका की सीमा में घुसने से रोकने और नशीली ड्रग फेंटानायल का प्रवाह रोकने में नाकाम रहे हैं। उन्होंने चीनी उत्पादों पर 10 प्रतिशत अतिरिक्त कर लगाने की बात भी कही।
 
व्हाइट हाउस की प्रवक्ता कैरोलीन लेविट ने शुक्रवार, 31 जनवरी को पत्रकारों से कहा, 'राष्ट्रपति ट्रंप की ओर से कुछ हफ्ते पहले एक बयान में जारी की गई 1 फरवरी की समय-सीमा अब भी लागू है। कनाडा और मेक्सिको- दोनों ने अवैध फेंटानायल, जो अमेरिकी नागरिकों को मार रही है, की अप्रत्याशित घुसपैठ होने दी और हमारे देश में आप्रवासियों को आने दिया।'
 
ट्रंप ने कहा, 'अगली बारी ईयू की'
 
शुक्रवार, 31 जनवरी को पत्रकारों से ओवल ऑफिस (राष्ट्रपति कार्यालय) में बात करते हुए ट्रंप ने कहा कि इन टैरिफ को रोकने के लिए कनाडा, मेक्सिको और चीन 'कुछ नहीं' कर सकते। उन्होंने चिप्स, तेल और गैस जैसे उत्पादों पर टैरिफ लगाने की बात कही है। ट्रंप के मुताबिक, तेल और गैस पर 18 फरवरी से टैरिफ लागू हो सकता है।
 
ट्रंप ने यूरोपीय संघ को चेतावनी दी है कि वह आने वाले दिनों में ईयू पर टैरिफ लगाने वाले हैं। ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, 'क्या मैं यूरोपीय संघ पर टैरिफ लगाने वाला हूं? क्या आप सच्चा जवाब चाहते हैं या मैं आपको राजनीतिक जवाब दूं? बिल्कुल, यूरोपीय संघ ने हमारे साथ बहुत बुरा बर्ताव किया है।'