शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. डॉयचे वेले
  3. डॉयचे वेले समाचार
  4. potential 25 percent tariffs on european goods threatened by trump
Written By DW
Last Updated : शुक्रवार, 28 फ़रवरी 2025 (10:22 IST)

डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय संघ को दी टैरिफ की धमकी

डोनाल्ड ट्रंप का कहना है कि यूरोपीय संघ अमेरिका का फायदा उठा रहा है और इस गुट का गठन संयुक्त राज्य अमेरिका को नुकसान पहुंचाने के लिए किया गया था।

tariff war
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने आने वाले दिनों में यूरोप में बनने वाली कारों और दूसरे सामान पर 25 फीसदी टैरिफ लगाने की बात कही है। पहली कैबिनेट बैठक के दौरान ट्रंप ने पत्रकारों से कहा, "हमने एक फैसला लिया है और जल्द ही इसकी घोषणा करेंगे। यह 25 फीसदी के करीब होगा और कारों और दूसरे सामान पर लागू होगा।"
 
ट्रंप ने यूरोप पर अमेरिका का फायदा उठाने का आरोप लगाते हुए कहा, "वो हमारी कारें नहीं खरीदते हैं। वो हमारे कृषि से जुड़े उत्पाद नहीं लेते हैं। और हम उनकी सारी चीजें ले लेते हैं।" उन्होंने कहा कि यूरोपीय संघ (ईयू) का निर्माण 'अमेरिका को परेशान करने के लिए' किया गया था।
 
यूरोपीय संघ मौजूदा समय में वाहनों के आयात पर 10 फीसदी टैरिफ वसूल करता है जो अमेरिकी कार टैरिफ (2.5 फीसदी) से चार गुना ज्यादा है। यूरोपीय संघ चीन के साथ अमेरिका का तीसरा सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है। ट्रंप ने कहा है कि वह अगले हफ्ते अमेरिका के दो सबसे बड़े व्यापारिक साझेदारों, कनाडा और मैक्सिको पर 25 फीसदी टैरिफ लगाएंगे।
 
यूरोपीय संघ देगा जवाब
यूरोपीय संघ की कार्यकारी शाखा की तरफ से इन आरोपों के जवाब में कहा गया कि यह दुनिया का सबसे बड़ा 'फ्री मार्केट' है और अमेरिका के लिए हमेशा ही फायदेमंद साबित हुआ है।
 
उन्होंने आगे बताया कि यूरोपीय संघ की सिंगल मार्केट पॉलिसी ने ना सिर्फ व्यापार को सुविधाजनक बनाया है बल्कि अमेरिकी निर्यातकों के लिए लागत में कटौती भी की है। इसने 27 देशों में व्यापार के मानकों और नियमों को भी दुरुस्त किया है।
 
आयोग की एक प्रवक्ता ने रॉयटर्स से कहा, "अगर कोई देश व्यापार में रुकावट डालने के लिए कानूनी या टैरिफ जैसी नीतियों का सहारा लेगा, तो ईयू ऐसी चुनौतियों पर तुरंत प्रतिक्रिया देगा।"
 
फ्रांस के राष्ट्रपति इमानुएल माक्रों ने इसी हफ्ते वाशिंगटन में ट्रंप से मुलाकात की थी। उन्होंने यूरोपीय संघ के साथ व्यापार से जुड़े विवाद से बाहर निकलने और चीन पर ध्यान देने के मुद्दे पर बात की थी।
 
ब्लूमबर्ग के अनुसार, अगर ट्रंप ईयू पर टैरिफ लगाते हैं तो उसे करीब 29.3 अरब डॉलर (28 अरब यूरो) तक के निर्यात का नुकसान हो सकता है। ईयू का साफ कहना है कि अगर उसके सदस्य देशों पर टैरिफ लगाया जाएगा तो वह इसका तुरंत जवाब देगा।
एवाई/आरपी (रॉयटर्स/एएफपी)
ये भी पढ़ें
AAP MLA ने पैसे लेकर भी नहीं बनाया ट्रक यूनियन का अध्यक्ष, आरोपों पर पंजाब में सियासी बवाल