मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. सामयिक
  2. डॉयचे वेले
  3. डॉयचे वेले समाचार
  4. अमेरिका-रूस में नया तनाव, बाइडन ने पुतिन को माना हत्यारा
Written By DW
Last Modified: शुक्रवार, 19 मार्च 2021 (12:09 IST)

अमेरिका-रूस में नया तनाव, बाइडन ने पुतिन को माना हत्यारा

Joe Biden | अमेरिका-रूस में नया तनाव, बाइडन ने पुतिन को माना हत्यारा
अमेरिका और रूस के रिश्ते एक बार फिर रसातल पर पहुंचते दिख रहे हैं। 2020 में अमेरिकी चुनाव में रूसी दखल पर खुफिया रिपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय राजनीति गरम हो गई है। ट्रंप की तुलना में बाइडन अलग तेवर अपना रहे हैं।
 
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने एबीसी न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा कि रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप करने के लिए कीमत चुकानी होगी। बुधवार को प्रसारित इंटरव्यू में बाइडन ने कहा कि पुतिन को अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में हस्तक्षेप करने की कोशिश के लिए खामियाजा भुगतना पड़ेगा। बाइडन ने कहा कि उन्हें इसकी कीमत चुकानी होगी और आप बहुत जल्द इसे देखेंगे। दरअसल अमेरिकी खुफिया रिपोर्ट में कहा गया है कि साल 2020 में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव में रूस की ओर से चुनाव को प्रभावित करने की कोशिश की गई थी।
 
बाइडन का यह बयान नेशनल इंटेलिजेंस के डायरेक्‍टर के कार्यालय की रिपोर्ट के बाद आया है जिसके मुताबिक पुतिन ने अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के समर्थन में प्रचार अभियान चलाने में मदद का आदेश दिया था। रिपोर्ट के मुताबिक मतदाताओं के बीच चुनावी प्रक्रिया में विश्वास कम करने की कोशिश की गई और डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडन की उम्मीदवारी को कमजोर करने का प्रयास किया गया।
 
बाइडन ने पुतिन को हत्यारा माना
 
बाइडन ने कहा कि वह पुतिन को अच्छी तरह से जानते हैं और जनवरी में दोनों के बीच लंबी बातचीत हुई थी। यह पूछे जाने पर कि क्या वे पुतिन को उनके राजनीतिक प्रतिद्वंद्वी को जहर देने के लिए हत्यारा मानते हैं, बाइडन ने कहा कि हां। बाइडन की प्रतिक्रिया पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बिलकुल अलग है जिन्होंने 2017 में न केवल एक समान प्रश्न को टाल दिया, बल्कि अपनी गलतियों के लिए देश के इतिहास को दोषी ठहराया था। ट्रंप ने फॉक्स न्यूज में एक इंटरव्यू को कहा था कि बहुत सारे हत्यारे हैं, क्या आपको लगता है कि हमारा देश इतना निर्दोष है?
 
रूस ने रिपोर्ट को निराधार बताया
 
बाइडन की टिप्पणी के बाद रूस ने बुधवार को अपने अमेरिकी राजदूत को मॉस्को वापस सलाह के लिए बुला लिया है। क्रेमलिन के प्रवक्ता दिमित्री पेसकोव ने चुनाव में हस्तक्षेप के आरोपों को बिलकुल निराधार और अपुष्ट कहा और आरोपों को मॉस्को के खिलाफ नए प्रतिबंधों को सही ठहराने का प्रयास बताया। बाइडन ने कहा कि पुतिन पर उनके व्यक्तिगत विचारों के बावजूद वे ऐसे क्षेत्र में एक साथ काम करना चाहते हैं जहां जो हमारे पारस्परिक हित में है। इसलिए मैंने शस्त्र नियंत्रण संधि को पुनर्जीवित किया, क्योंकि यह मानवता के हित में है।
 
हैकिंग और चुनाव में हस्तक्षेप के आरोपों पर वॉशिंगटन और मॉस्को के बीच हाल के वर्षों में तनाव बढ़ा है। यही नहीं अमेरिकी क्रेमलिन आलोचक एलेक्सी नावाल्नी को जेल से रिहा करने की मांग भी करता आया है।
 
एए/सीके (डीपीए, रॉयटर्स)
ये भी पढ़ें
ऑस्ट्रेलिया के जंगलों में आग ने ज्वालामुखी जितना धुआं छोड़ा