• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. With Bumrah's six wickets, India bundled out England's first innings for 253 runs
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शनिवार, 3 फ़रवरी 2024 (17:26 IST)

बुमराह के छह विकेट से भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी को 253 रन पर समेटा

इंग्लैंड के लिए दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 25 ओवर में 47 रन देकर तीन विकेट लिये थे

बुमराह के छह विकेट से भारत ने इंग्लैंड की पहली पारी को 253 रन पर समेटा - With Bumrah's six wickets, India bundled out England's first innings for 253 runs
IND vs ENG Jasprit Bumrah 6 Wickets : जसप्रीत बुमराह ने स्पिनरों की मददगार पिच में तेज गेंदबाजी का शानदार नमूना पेश करते हुए छह विकेट झटके जिससे पांच मैचों की श्रृंखला के दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत के 396 रन के जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 55.5 ओवर में 253 रन सिमट गयी।
 
पहली पारी के बाद भारत के पास 143 रन की बढ़त है।   
 
बुमराह को वामहस्त स्पिनर कुलदीप यादव का अच्छा साथ मिला, जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में वापसी करते हुए तीन विकेट लिये।

इंग्लैंड के लिए सलामी बल्लेबाज जैक क्राउली ने 78 गेंद में 76 और कप्तान बेन स्टोक्स ने 54 गेंद में 47 रन की आक्रामक पारी खेली।
 
इससे पहले दिन के शुरुआती सत्र में भारत की पहली पारी 112 ओवर में 396 रन पर खत्म हुई थी।
 
भारत के लिए सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल ने 209 रन की शानदार पारी खेली। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने पहले दोहरे शतक के दौरान 290 गेंदों की पारी में 19 चौके और सात छक्के जड़े।
 
इंग्लैंड के लिए दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने 25 ओवर में 47 रन देकर तीन विकेट लिये थे। शोएब बशीर और रेहान अहमद को भी तीन-तीन सफलता मिली थी। 
 
स्टंप्स के समय कप्तान रोहित शर्मा 13 और पहली पारी में 209 रन बनाने वाले यशस्वी जायसवाल 15 रन बनाकर बल्लेबाजी कर रहे थे। दोनों ने पांच ओवर के खेल में तीन-तीन चौके लगाये हैं।
ये भी पढ़ें
Sachin Tendulkar को भाया यशस्वी का अंदाज