• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. West Indies all-rounder Dwayne Bravo returns to international cricket
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 13 दिसंबर 2019 (18:14 IST)

वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में की वापसी

West Indies
वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर खिलाड़ी ड्वेन ब्रावो ने अपने संन्यास का फैसला वापस ले लिया है। शुक्रवार को उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की घोषणा की और संन्यास से लौटने का फैसला किया। वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड से रिश्ते में आई खटास के बाद उन्होंने पिछले साल अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कह दिया था। 
 
36 वर्ष के इस वेस्टइंडीज ऑलराउंडर ब्रावो ने शुक्रवार को अपनी वापसी की घोषणा करते हुए कहा, आज मैं इंटरनेशनल क्रिकेट से वापसी की घोषणा करता हूं। मैं दुनियाभर के अपने सभी फैन और शुभचिंतक को इस बात की जानकारी देना चाहता हूं। 
 
26 अक्टूबर 2018 को ब्रावो ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी। इसके बाद उनके शानदार प्रदर्शन को आईसीसी ने याद किया था। एक ट्वीट कर आईसीसी ने बताया था कि कैसे इस चैंपियन ऑलराउंडर ने टीम को दूसरी बार आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप का खिताब दिलाने में अहम भूमिका निभाई थी। 
उन्होंने संन्यास से वापसी के फैसले के बारे में कहा, इस बड़ी घोषणा के पीछे की वजह क्या है इसमें कोई राज नहीं है। यह फैसला एडमिनिस्ट्रेशन में किए गए बदलाव की वजह से लिया गया है। मैंने अब से कुछ देर पहले यह फैसला लिया है और मेरी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी बोर्ड में किए गए कुछ सकारात्मक बदलाव की वजह से है।
 
हाल ही में भारत में खेली गई टी20 सीरीज में वेस्टइंडीज को भारत से टी20 सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। अब उसे 3 मैचों की वनडे सीरीज में भारत के खिलाफ खेलना है। 
 
ब्रावो ने बताया, टीम की मौजूदा कमान कोच फिल सिमंस और कप्तान कीरोन पोलार्ड के हाथों में है। मैं वापसी को लेकर काफी उत्सुक हूं और इस शानदार टीम के साथ खेलने का मौका मेरे लिए बेहद ही खास होगा।
ये भी पढ़ें
विराट कोहली (Virat Kohali) क्रिकेट के मैदान पर खेलते समय चुलबुल पांडे बन जाते है : सोनाक्षी सिन्हा