• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Virat Kohli wrecks havoc on the home side with fiery innings
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 22 मार्च 2025 (23:54 IST)

कोलकाता में कोहली का कमाल, 16.2 ओवर में चेस कर डाले 175 रन

साल्ट और कोहली की विराट पारी से RCB को मिली आसान जीत

Virat Kohli
RCBvsKKRफिल साल्ट (56) और विराट कोहली (59 नाबाद) की शानदार अर्धशतकीय पारियों की मदद से कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल)-18 के उदघाटन मुकाबले में शनिवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को आसानी से सात विकेट से हरा दिया।

कोलकाता नाइट राइडर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुये निर्धारित 20 ओवरों में आठ विकेट पर 174 रन बनाये जिसके जवाब में आरसीबी ने विजय लक्ष्य 22 गेंद शेष रहते पूरा कर लिया। आरसीबी की जीत में विराट की भूमिका अहम रही जिन्होने फिल साल्ट का विकेट गिरने के बाद कुछ गेंदो को आराम से खेला और बड़े शॉट्स खेलने में परहेज किया। दसवें ओवर तक यही स्थिति केकेआर की भी थी, उस समय सुनील नारायण का विकेट गिरने के बाद भी आंजिक्य रहाणे ने संयम नहीं बरता और अगले ही ओवर में बड़ा शाट खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठे थे।
अनुभवी विराट ने साथी बल्लेबाजों के लिये क्रीज में रहते हुये अभिभावक की भी भूमिका अदा की। रजत पाटीदार (34) ने धुआंधार बल्लेबाजी का मुजाहिरा किया और 16 गेंदो की संक्षिप्त पारी में पांच चौके और एक छक्का लगाया। उनके आउट होने तक आरसीबी अपनी जीत लगभग सुनिश्चित कर चुका था। विराट ने अपनी नाबाद पारी में चार चौके और तीन जानदार छक्के लगाये। इससे पहले उन्होने फिल साल्ट के साथ 95 रन की मैच जिताऊ पार्टनरशिप भी की। साल्ट ने अपनी विस्फोटक पारी में नौ चौके और दो छक्के लगाये। ईडन गार्डन की पिच पर केकेआर के गेंदबाज बेअसर दिखायी दिये। आरसीबी के गिरने वाले तीन विकेट वरुण चक्रवर्ती,वैभव अरोड़ा और सुनील नारायण ने बांट लिये।
ये भी पढ़ें
इस बार RCB में कुछ खास है, मैथ्यू हेडन ने बेंगलुरु की जमकर तारीफ की, क्रुणाल पंड्या को बताया 'Smart Pick'