• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Royal Challengers Bengaluru wins toss at Eden Garden choose to bowl against Kolkata Knight Riders
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 22 मार्च 2025 (19:35 IST)

IPL 2025 का पहला टॉस बैंगलूरू के पक्ष में,कोलकाता पहले करेगी बल्लेबाजी (Video)

KKRvsRCB
RCBvsKKR इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें संस्करण के पहले मैच का टॉस रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के पक्ष में रहा जब आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार ने कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया।

पाटीदार ने पहले क्षेत्ररक्षण के फैसले को लेकर कहा “ पिच अच्छी नज़र आ रही है और उनकी टीम की कोशिश यही होगी कि वह केकेआर को कम से कम स्कोर पर रोकें।”

उन्होने कहा कि उनकी टीम की तैयारी अच्छी है और खिलाड़ी काफ़ी आत्मविश्वास से नज़र आ रहे हैं। उनकी टीम में तीन तेज़ गेंदबाज़ और दो स्पिनर हैं।उधर केकेआर के कप्तान आंजिक्य रहाणे ने कहा “ पिछले सीज़न की तुलना में कोर टीम के काफ़ी खिलाड़ी मौजूद हैं। रहाणे ने कहा कि टॉस उनके हाथ में नहीं है ऐसे में उनकी टीम की कोशिश अच्छा प्रदर्शन करने पर होगी।”

उन्होने कहा कि वह भी पहले गेंदबाज़ी करने का ही सोच रही थी। केकेआर की टीम में भी तीन तेज़ गेंदबाज़ और दो स्पिनर हैं। स्पेंसर जॉनसन को कैप मिला है। उन्हें सुनील नारायण ने कैप दी है।कोलकाता में कल हुयी बरसात के बाद पिच पर अभी घास नज़र आ रही है जिससे तेज गेंदबाजों को नई गेंद के साथ मदद मिल सकती है लेकिन कलाई के स्पिनरों को भी फ़ायदा मिल सकता है।(एजेंसी) टीमे इस प्रकार हैं:

कोलकाता नाइट राइडर्स : क्विंटन डी कॉक, वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, आंद्रे रसल, सुनील नारायण, रमनदीप सिंह, स्पेनसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु : फ़िल सॉल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), लियम लिविंगस्टन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, रसिख डार, सुयश शर्मा, जोश हेज़लवुड, यश दयाल।

इंपैक्ट सब : देवदत्त पड़िक्कल, मनोज भंंगड़े, अभिनंदन सिंह, रोमारियो शेफ़र्ड, स्वप्निल सिंह।