• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Onus on Varun Chakraborty as the IPL 2025 unfolds
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 21 मार्च 2025 (17:10 IST)

आर्किटेक्ट से क्रिकेटर’ बने ‘मिस्ट्री’ स्पिनर वरुण चक्रवर्ती पर रहेंगी IPL 2025 में निगाहें

IPL 2025 के लिए कुछ अन्य गेंदों पर भी काम कर रहे हैं वरुण चक्रवर्ती

Varun Chakraborty
‘मिस्ट्री’ स्पिनर वरुण चक्रवर्ती भारतीय टीम के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के प्रमुख खिलाड़ी रहे हैं और उनका मानना ​​है कि निरंतरता ही सफलता की कुंजी है और वह अपनी कला में नयी विविधता जोड़ने पर काम कर रहे हैं।फिटनेस चुनौतियों से जूझने से लेकर भारत की हालिया चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के सफर में अहम भूमिका निभाने तक ‘आर्किटेक्ट से क्रिकेटर’ बने इस खिलाड़ी का सफर शानदार रहा है।

चक्रवर्ती ने चैंपियंस ट्रॉफी के दौरान नौ विकेट हासिल किए जिसमें वह प्रतिद्वंद्वी टीम के चारों ओर जाल बुनने के लिए कुलदीप यादव (सात विकेट), रविंद्र जडेजा (पांच विकेट) और अक्षर पटेल (पांच विकेट) के साथ घातक स्पिन चौकड़ी साबित हुए।

चक्रवर्ती (33 वर्ष) ने विज्ञप्ति में कहा, ‘‘सबसे अहम चीज निरंतरता पर काम करना है जो महारत हासिल करने के लिए सबसे मुश्किल चीज है और मैं इसे हासिल करने के लिए लगातार काम कर रहा हूं। ’’उन्होंने कहा, ‘‘और साथ ही मैं कुछ अन्य गेंदों पर भी काम कर रहा हूं और मुझे उम्मीद है कि आने वाले मैचों में मैं इनका इस्तेमाल करके अच्छा प्रदर्शन करूंगा। ’’

मौजूदा चैंपियन केकेआर शनिवार को यहां ईडन गार्डन्स में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (आरसीबी) के खिलाफ अपने आईपीएल अभियान की शुरुआत करेगी।इस सत्र के सबसे प्रतीक्षित मुकाबलों में से एक में चक्रवर्ती का सामना आरसीबी के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली से होगा।

हालांकि उन्होंने बेंगलुरु की इस फ्रेंचाइजी के साथ किसी विशेष प्रतिद्वंद्विता से इनकार करते हुए कहा, ‘‘कुछ खास नहीं, बस उनके खिलाफ मैच की परिस्थितियां ही ऐसी थीं कि मुझे विकेट लेने में मदद मिली। उन सभी मैच में परिस्थितियां हमारे लिए पूरी तरह से अनुकूल थीं इसलिए मैं सर्वश्रेष्ठ संभव परिणाम निकालने में सक्षम रहा। ’’

केकेआर में अब अजिंक्य रहाणे के रूप में नया कप्तान है और ‘मेंटोंर’ के तौर पर टी20 के महान क्रिकेटर ड्वेन ब्रावो हैं।तमिलनाडु के इस स्पिनर ने कहा, ‘‘टीम अच्छी दिख रही है। मुझे लगता है कि यह बस तालमेल बिठाने और सर्वश्रेष्ठ अंतिम एकादश के साथ लगातार प्रदर्शन करने की बात है। अगर हम पहले तीन मैच में निश्चित ‘कोर’ टीम बनाने में सफल रहे तो इस सत्र में हमारे पास आगे बढ़िया मौका होगा। ’’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
RCBvsKKR: बिगड़ते मौसम के बीच कोलकाता और बेंगलुरु के इन खिलाड़ियों पर होगा जीत का दारोमदार