• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Royal Challengers Bengaluru pulls things back after Ajinkya Rahane's belligerance
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 22 मार्च 2025 (23:23 IST)

रहाणे की पारी पर पानी फेरा कोलकाता के बल्लेबाजों ने, बैंगलूरू के गेंदबाजों की कमाल की वापसी

KKR ने RCB को जीत के लिये 175 रन का लक्ष्य

रहाणे की पारी पर पानी फेरा कोलकाता के बल्लेबाजों ने, बैंगलूरू के गेंदबाजों की कमाल की वापसी - Royal Challengers Bengaluru pulls things back after Ajinkya Rahane's belligerance
RCBvsKKR इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 18वें संस्करण के उदघाटन मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) ने शनिवार को पहले बल्लेबाजी करते हुये रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के खिलाफ आठ विकेट पर 174 रन बनाये।

क्विंटन डिकॉक (4) के रुप में पहला विकेट गिरने के बावजूद कप्तान आंजिक्य रहाणे (56) और सुनील नारायण (44) ने विस्फोटक अंदाज में बल्लेबाजी का मुजाहिरा किया और दसवें ओवर तक टीम का स्कोर तीन अंकाें के पार पहुंचा दिया था। दोनो की बल्लेबाजी केकेआर के एक बड़े स्कोर की ओर इशारा कर रही थी मगर इस बीच रसिख सलाम ने सुनील नारायण को विकेट के पीछे आउट करा कर इस साझीदारी को तोड़ा जबकि अगले ही ओवर में रहाणे कृणाल पांड्या की छोटी गेंद को पुल करने के प्रयास में डीप स्कैवयर लेग पर कैच आउट हो गये।
लगातार दो विकेट गिरने के साथ केकेआर की रन गति में ब्रेक लग गया। इस बीच कृणाल पांड्या ने वेंकटेश अय्यर (6) और रिंकू सिंह (12) को चलता कर केकेआर को बैकफुट पर ढकेल दिया। उधर, रांद्रे रसल (4) सुयश वर्मा के हाथों क्लीन बोल्ड हो गये। विकेटों के पतन के बीच एक छोर पर अंगकृष रघुवंशी (30) ने अपने हाथ दिखाये मगर टीम निर्धारित 20 ओवर में 174 रन से आगे नहीं बढ़ सकी।

आरसीबी की ओर से कृणाल पांड्या (29 रन पर तीन विकेट) सबसे सफल गेंदबाज रहे वहीं जॉश हेज़लवुड
ने 22 रन देकर दो विकेट झटके। यश दयाल,रसिख सलाम और सुयश वर्मा को एक एक विकेट मिला।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
क्रुणाल की फिरकी के बाद कोहली और सॉल्ट के अर्धशतकों से RCB ने KKR को रौंदा