सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. virat kohli remembers anushka sharma after winning odi series
Written By
Last Modified: सेंचुरियन , शनिवार, 17 फ़रवरी 2018 (07:52 IST)

विराट कोहली ने अनुष्का को दिया सफलता का श्रेय, बोले...

विराट कोहली ने अनुष्का को दिया सफलता का श्रेय, बोले... - virat kohli remembers anushka sharma after winning odi series
सेंचुरियन। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वनडे श्रृंखला में शानदार प्रदर्शन करने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अनुष्का शर्मा को अपनी सफलता का श्रेय दिया। उन्होंने कहा कि अपने अंतरराष्ट्रीय कैरियर के हर दिन को यादगार बनाना चाहते हैं।
 
कोहली ने छठा वनडे जीतने के बाद कहा कि मेरे कैरियर में आठ या नौ साल बचे हैं और मैं उनका पूरा उपयोग करना चाहता हूं। यह अच्छी बात है कि मैं स्वस्थ हूं और देश की कप्तानी का मौका मिला है।
 
कोहली ने अपनी सफलता का श्रेय पत्नी अनुष्का शर्मा को दिया जो कठिन समय में उनकी ताकत बनी रही। उन्होंने कहा कि मेरे करीबी लोगों को इसका श्रेय जाना चाहिए। मेरी पत्नी ने पूरे दौरे पर मेरा हौसला बनाए रखा। मैं इसके लिए आभारी हूं। निश्चित तौर पर आप मोर्चे से अगुवाई करना चाहते हैं। यह अद्भुत लगता है। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
नंबर वन बनने वाले सबसे उम्रदराज खिलाड़ी बने फेडरर