विराट कोहली के नाम दर्ज हुआ एक और कीर्तिमान
सेंचुरियन। भारतीय कप्तान विराट कोहली किसी भी द्विपक्षीय एक दिवसीय क्रिकेट श्रृंखला में 500 रन बनाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज बन गए हैं। कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ छठे और आखिरी वनडे में शतक जड़कर रोहित शर्मा का रिकॉर्ड तोड़ा।
उन्होंने इस श्रृंखला में तीन शतक समेत 500 रन बनाए। शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 2013-14 में छह मैचों की घरेलू श्रृंखला में 491 रन बनाए थे। छठे वनडे मैच में विराट कोहली का बल्ला आग उगलता रहा।
विराट 129 रनों पर नाबाद रहे, जिसमें 19 चौके और 2 छक्के शामिल थे। विराट ने अजिंक्य रहाणे के साथ तीसरे विकेट के लिए 126 रन की मैच विजयी अविजित साझेदारी की।