बोले इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट, विराट सभी प्रारूपों में संपूर्ण बल्लेबाज व असाधारण क्षमतावान
लंदन। इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान जो रूट ने विराट कोहली को सभी प्रारूपों का संपूर्ण बल्लेबाज मानते हुए कहा कि सीमित ओवरों के प्रारूप में रनों का पीछा करने की उनकी क्षमता असाधारण है। मौजूदा समय में व्यापक रूप यह माना जाता है कि कोहली, न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियम्सन, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ और रूट वर्तमान में विश्व टेस्ट क्रिकेट में अग्रणी बल्लेबाज हैं।
रूट ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा कि विराट संभवत: तीनों प्रारूपों में से सबसे पूर्ण खिलाड़ी हैं। सीमित ओवरों के प्रारूप में रनों का पीछा करते समय पारी को गति देने और आखिर तक आउट नहीं होने के मामले में वे असाधारण हैं। उन्होंने कहा कि वे संपूर्ण खिलाड़ी की तरह खेलते हैं, आप यह नहीं कह सकते कि वे तेज या स्पिन के गेंदबाजी के खिलाफ असरदार नहीं हैं।
इंग्लैंड दौरे पर 2014 में विफल रहने के बाद कोहली ने 2018 में शानदार वापसी करते हुए सभी प्रारूपों में 894 रन बनाए थे। रूट ने कहा कि वे इंग्लैंड के अपने पहले दौरे पर संघर्ष कर रहे थे लेकिन वापसी करने पर उन्होंने काफी रन बनाए। उन्होंने दुनिया के हर हिस्से में रन बनाए हैं। भारतीय टीम का पूरा भार उनके कंधे पर है।
इस 29 साल के खिलाड़ी ने कहा कि वे दूसरे खिलाड़ियों से खुद की तुलना नहीं करना चाहते हैं लेकिन इन तीनों के खेलने के तरीके पर नजर रखते हैं। उन्होंने कहा कि मैं कोहली, विलियम्सन या स्मिथ से खुद की तुलना नहीं करता हूं। लेकिन मैं उनकी बल्लेबाजी देखता हूं कि हर प्रारूप में वे किस तरह से पारी को आगे बढ़ाते हैं। (भाषा)