बुधवार, 18 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Temba Bavuma ruled out of first test against Bangladesh due to Injury
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 11 अक्टूबर 2024 (16:56 IST)

चोटिल दक्षिण अफ्रीकी कप्तान बंगलादेश के खिलाफ पहले टेस्ट से बाहर

Temba Bavuma
दक्षिण अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बवुमा मांसपेशियों में खिंचाव के कारण बंगलादेश में 21 अक्टूबर को होने वाले पहले टेस्ट से बाहर हो गये है। अब तेम्बा की जगह पहले टेस्ट मैच में एडन मारक्रम दक्षिण अफ्रीका की अगुआई करेंगे।

दक्षिण अफ्रीकी खेल परिसंघ (सीएसए) ने एक बयान में कहा, “बवुमा टीम के साथ मंगलवार को ढाका जाएंगे और वह 29 अक्टूबर को चटगांव में शुरु होने वाले दूसरे टेस्ट की तैयारी के लिए चिकित्सा दल की देखरेख में अपनी रिकवरी जारी रखेंगे।

उन्होंने कहा कि ब्रेविस को बवुमा की जगह टीम में बुलाया गया है। उन्होंने अभी तक कोई टेस्ट मैच नहीं खेला है। उन्होंने अब तक केवल दो टी-20 मैच खेले हैं। इसके अलावा उन्होंने 12 प्रथम श्रेणी मैच खेले हैं।

उल्लेखनीय है कि छह अक्टूबर को बवुमा को कोहनी की चोट के कारण आयरलैंड के खिलाफ तीसरे और अंतिम एकदिवसीय से बाहर होना पड़ा था। वह चार अक्टूबर को दूसरे एकदिवसीय मैच के दौरान रिटायर्ड हर्ट हो गए थे और क्षेत्ररक्षण के लिए मैदान में नहीं उतरे थे। उनकी जगह रासी वैन डेर डुसेन ने इस मैच में दक्षिण अफ्रीका की अगुआई की थी।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
Bazball युग में इंग्लैंड की पाक पर जीत शीर्ष तीन में शामिल : ओली पोप