रविवार, 15 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Team India became the third team in the world to win 750+ matches,
Last Updated : सोमवार, 20 जनवरी 2020 (07:40 IST)

750+ मैच जीतने वाली Team India दुनिया की तीसरी टीम बनी, ये बने रिकॉर्ड

750+ मैच जीतने वाली Team India दुनिया की तीसरी टीम बनी, ये बने रिकॉर्ड - Team India became the third team in the world to win 750+ matches,
बेंगलुरु। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरा वनडे मैच 7 विकेट से और सीरीज 2-1 से जीतने के साथ ही टीम इंडिया अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट टेस्ट मैच, वनडे और टी20 में 750 मैच जीतने वाली दुनिया की तीसरी टीम बन गई। ऑस्ट्रेलिया टीम कुल 1032 मैच जीतकर पहले और इंग्लैंड की टीम 799 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर चल रही है।
 
भारतीय क्रिकेट टीम ने तीसरे और निर्णायक वनडे मैच में ऑस्ट्रेलिया पर एकतरफा जीत दर्ज की और अपना 750वां मैच (तीनों फॉर्मेट का) जीता। इसी के साथ वह तीसरे स्थान पर काबिज हो गई जबकि पाकिस्तान की टीम 713 मैच जीतने के साथ चौथे स्थान पर है। 
 
विराट ने द्रविड़ को पीछे छोड़ा : कप्तान विराट कोहली ने बेंगलुरु वनडे की 7 विकेट से जीत के साथ ही पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ को पीछे छोड़ दिया। घरेलु क्रिकेट में विराट ने 31 में से 22 वनडे मैच जीते हैं जबकि राहुल द्रविड़ ने 21 मैच जीते थे। फिलहाल विराट तीसरे स्थान पर हैं। पहला स्थान महेंद्र सिंह धोनी का है, जिन्होंने 73 में से 43 और अजहरुद्दीन ने 40 मैच जीते हैं।
टीम इंडिया की घर में 200वीं जीत : विराट के वीरों ने रविवार को भारतीय क्रिकेट में घरेलु जीत का एक नया अध्याय लिखा। टीम इंडिया की अपने घर में वनडे मैचों की यह 200वीं जीत है। ऑस्ट्रेलिया ने 50 ओवर में 9 विकेट खोकर 286 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 47.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 289 रन बना डाले। 
 
बतौर कप्तान विराट ने धोनी को पीछे छोड़ा : इस मैच में विराट कोहली ने बतौर कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पीछे छोड़ दिया है। टेस्ट, वनडे, टी20 के तीनों फॉर्मेट में विराट सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय कप्तान बने। उन्होंने 199 पारियों में 11208 रन बनाए जबकि धोनी ने 330 पारियों में 11207 रन बनाए थे। अजहरुद्दीन ने 330 पारियों में 8095 और सौरव गांगुली ने 217 पारियों में 7643 रन बनाए।
विराट के सबसे तेज 5 हजार रन : विराट कोहली दुनिया के पहले ऐसे कप्तान बन गए हैं, जिन्होंने सबसे तेज 5000 रन बनाए हैं। उन्होंने 82वीं पारी में 5 हजार रन पूरे किए। धोनी ने कप्तान के रूप में 5 हजार रन पूरे करने के लिए 127 पारियां खेली। वे दूसरे नंबर पर चल रहे हैं। रिकी पोंटिंग ने 131 पारियों में, ग्रीम स्मिथ ने 135 पारियों में और  सौरव गांगुली ने वनडे मैचों की 136 पारियों में सबसे तेज 5 हजार रन बनाए थे। 
 
रोहित शर्मा का बड़ा कारनामा : रोहित शर्मा ने तीसरे वनडे मैच में 119 रन बनाए और वे सबसे तेज 9000 रन बनाने वाले दुनिया के तीसरे क्रिकेटर बन गए। उन्होंने 217 पारियों में 9 हजार 115 रन बनाए। रोहित ने 217 वनडे मैचों की पारियों में 3 दोहरे शतक, 29 शतक और 43 अर्धशतक लगाए हैं। वनडे में दुनिया में सबसे तेज 9 हजार रन विराट कोहली ने 194 पारियों में बनाए थे जबकि दूसरे नंबर पर दक्षिण अफ्रीका के बल्लेबाज एबी डी'विलियर्स ने 9 हजार रन के लिए 208 पारियां खेलीं।
 
सर्वाधिक शतक के मामले में रोहित दुनिया के चौथे बल्लेबाज : वनडे में सर्वाधिक शतक लगाने मामले में रोहित शर्मा दुनिया के चौथे बल्लेबाज बन गए हैं। नंबर 1 पर सचिन तेंदुलकर (49 शतक), नंबर 2 पर विराट कोहली (43 शतक), नंबर 3 पर रिकी पोंटिंग (30 शतक), नंबर 4 पर रोहित शर्मा (29 शतक), नंबर 5 पर सनथ जयसूर्या (28 शतक) और नंबर 6 पर हाशिम अमला (27 शतक) हैं।
सचिन, विराट और रोहित में रेस : किसी एक देश के खिलाफ सर्वाधिक शतक लगाने के मामले में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और रोहित शर्मा के बीच रेस चल रही है। सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 9 शतक जड़े जबकि विराट ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 9 शतक लगाए।

सचिन और विराट ने श्रीलंका के खिलाफ समान रूप से 8-8 शतक लगाए। विराट और रोहित शर्मा ने भी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे में 8-8 सैकड़े जमाए हैं।
ये भी पढ़ें
Team India में विकेटकीपर के रूप में राहुल की भूमिका जारी रहेगी : विराट कोहली