शनिवार, 20 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India vs Australia 3rd ODI
Written By वेबदुनिया न्यूज डेस्क
Last Updated : रविवार, 19 जनवरी 2020 (21:32 IST)

रोहित शर्मा का शतक, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर वनडे सरीज 2-1 से जीती

रोहित शर्मा का शतक, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 7 विकेट से हराकर वनडे सरीज 2-1 से जीती - India vs Australia 3rd ODI
बेंगलुरु। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 12वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज को 2-1 से जीत लिया। रोहित शर्मा के शानदार शतक (119) के बाद कप्तान विराट कोहली के कीमती 89 रनों की बदौलत भारत ने ऑस्ट्रेलिया को तीसरे और निर्णायक वनडे में 7 विकेट से शिकस्त दी। ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट गंवाकर 286 रन बनाए थे। जवाब में भारत ने 47.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 289 रन बना डाले। मैच के हाईलाइट्‍स... 

भारत और ऑस्ट्रेलिया का पलड़ा बराबर : दोनों देशों के बीच यह 12वीं द्विपक्षीय वनडे सीरीज खेली गई, जिसमें अब पलड़ा बराबरी पर आ गया है। भारत ने 6 और ऑस्ट्रेलिया ने 6 वनडे सीरीज जीती है। बेंगलोर में दोनों के बीच यह सातवां मुकाबला था। इस मैदान पर भारत ने 5 और ऑस्ट्रेलिया ने 2 वनडे मैच जीते।

श्रेयस अय्यर और मनीष पांडे नाबाद रहे : टीम इंडिया को जीत दिलाने में श्रेयस अय्यर का भी योगदान रहा। श्रेयस 35 गेंदों पर 44 रन बनाकर नाबाद रहे जबकि दूसरा छोर मनीष पांडे ने संभाला। मनीष भी 4 गेंद पर 8 रन बनाकर नाबाद लौटे। भारत ने 47.3 ओवर में 3 विकेट खोकर 289 रन बना लिए। 

भारत को करारा झटका : रोहित शर्मा आज दूसरे विकेट विकेट के रूप में 119 रन बनाकर आउट हुए। एडम जंपा की गेंद पर छक्का उड़ाने के प्रयास में गेंद खड़ी हो गई और स्टार्क ने कैच लपकने में कोई गलती नहीं की। रोहित ने 128 गेंदों का सामना किया और 8 चौकों के अलावा 6 छक्के उड़ाए। 36.4 ओवर में भारत का स्कोर 2 विकेट खोकर 206 रन। 

रोहित शर्मा का 29वां शतक, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठवां : रोहित शर्मा ने आज ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आठवां और कुल 29वां शतक जड़ा। रोहित का शतक 110 गेंदों में 8 चौकों व 5 छक्कों की मदद से पूरा हुआ। 29.2 ओवर में भारत का स्कोर 1 विकेट के नुकसान पर 154 रन। रोहित 100 और विराट कोहली 28 रन पर नाबाद।
 
ऑस्ट्रेलिया टीम ने स्टीव स्मिथ (131) की शानदार शतकीय पारी और मार्नस लाबुशेन (54 रन) की अर्द्धशतकीय पारी की मदद से 287 रनों का चुनौतीपूर्ण लक्ष्य दिया। 

भारत की ओर से मोहम्मद शमी ने 63 रन देकर 4 विकेट, रवींद्र जडेजा ने 44 रन देकर 2 विकेट, कुलदीप यादव और नवदीप सैनी ने 1-1 विकेट हासिल किए।

ऑस्ट्रेलिया ने आज के इस मुकाबले में एक बदलाव किया गया है। केन रिचर्डसन की जगह जोश हेजलवुड को टीम में शामिल किया गया है। टीम इंडिया में कोई बदलाव नहीं किया गया है। 

उल्लेखनीय है कि दोनों ही टीमें इस वनडे सीरीज में 1-1 से बराबरी पर हैं। आज के इस निर्णायक मुकाबले में दोनों ही टीमों के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती हैं।

ऑस्ट्रेलिया : डेविड वॉर्नर, एरोन फिंच (कप्तान), मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, एश्टन टर्नर, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), एश्टन एगर, मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड और एडम जंपा।

भारत : शिखर धवन, रोहित शर्मा, विराट कोहली (कप्तान), श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, मनीष पांडे, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, नवदीप सैनी और जसप्रीत बुमराह।
ये भी पढ़ें
Team India की ऑस्ट्रेलिया पर 7 विकेट से बड़ी वनडे जीत दर्ज करने की 5 खास बातें