सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. T20 Chris Gayle Everest Premier League
Written By
Last Modified: गुरुवार, 30 जनवरी 2020 (23:30 IST)

T20 एवरेस्ट प्रीमियर लीग में अपना जलवा दिखाएंगे Chris Gayle

T20 एवरेस्ट प्रीमियर लीग में अपना जलवा दिखाएंगे Chris Gayle - T20 Chris Gayle Everest Premier League
नई दिल्ली। वेस्टइंडीज के आक्रामक बल्लेबाज क्रिस गेल काठमांडू में 29 फरवरी से शुरू हो रहे नेपाल के घरेलू टी20 टूर्नामेंट एवरेस्ट प्रीमियर लीग में पोखरा राइनोज की ओर से खेलेंगे। अब फ्रीलांस टी20 खिलाड़ी बन चुके 40 साल के गेल ने ट्विटर पर इसकी घोषणा की। 
 
लीग के आयोजकों के ट्विटर पोस्ट पर गेल ने कहा, ‘मैं सबसे बड़ी खेल प्रतियोगिता, एवरेस्ट प्रीमियर लीग के लिए नेपाल जाऊंगा। आइए और मेरी टीम पोखरा राइनोज का समर्थन करें। नेपाल गेल के तूफान के लिए तैयार हो जाओ।’ लीग के आयोजकों ने भी अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर गेल के खेलने की पुष्टि की। 
 
आयोजकों ने ट्वीट किया, ‘नेपाल, मार्च में तूफान की भविष्यवाणी है। गेल ने पोखरा राइनोज की ओर से एवरेस्ट प्रीमियर लीग में खेलने की पुष्टि कर दी है। क्या आप गेल के तूफान के लिए तैयार हो।’
ये भी पढ़ें
सौरव गांगुली का बड़ा प्लान, IPL से पहले एक ही टीम से खेल सकते हैं विराट, धोनी और रोहित