शनिवार, 28 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sunil Gavaskar angry on rishabh pant stupid stupid stupid meme on X boxing day test
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शनिवार, 28 दिसंबर 2024 (18:10 IST)

सुनील गावस्कर द्वारा ऋषभ पंत को लताड़ने के बाद X पर आई मीम्स की बाढ़, वीडियो देख हो जाएंगे लोटपोट

सुनील गावस्कर द्वारा ऋषभ पंत को लताड़ने के बाद X पर आई मीम्स की बाढ़, वीडियो देख हो जाएंगे लोटपोट - Sunil Gavaskar angry on rishabh pant stupid stupid stupid meme on X boxing day test
Sunil Gavaskar Rishabh Pant : ऋषभ पंत जो 2021 में गाबा की पारी के बाद ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए एक बुरा सपना बने थे, इस बार लगातार सीरीज में फ्लॉप होते जा रहे हैं। मेलबर्न में खेले जा रहे चौथे टेस्ट में जब भारतीय टीम को साझेदारी की सख्त जरूरत थी तब भी ऋषभ पंत अपने ख़राब शॉट सिलेक्शन की वजह से आउट हो बैठे और उसके बाद महान सुनील गावस्कर ने कमेंटरी करते हुए बुरी तरह लताड़ लगाई, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है, इस वाकये को लेकर भारतीय फैंस ने जो वीडियो और मीम्स बनाए हैं, उन्हें देख आप लोटपोट हो जाएंगे, लेकिन पहले ऋषभ पंत की गलती अच्छे से जान लीजिए। 
 
 
आस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथे टेस्ट में भारतीय टीम को उस समय साझेदारी की सख्त जरूरत थी लेकिन पंत ने स्कॉट बोलैंड (Scott Boland) को फाइन लेग पर स्कूप शॉट खेलने के प्रयास में डीप थर्डमैन में नाथन लियोन (Nathan Lyon) को कैच थमा दिया।
 
गावस्कर ने कमेंट्री के दौरान कहा ,‘‘ Stupid Stupid Stupid बेवकूफाना , निहायत ही बेवकूफाना। वहां दो फील्डर खड़े हैं लेकिन उसके बावजूद यह शॉट खेला। पिछले शॉट पर चूकने के बावजूद और डीप थर्ड मैन पर कैच दे दिया। यह तो अपना विकेट गंवाना है।’’
 
उन्होंने आगे कहा "आपको स्थिति को भी समझना होगा। आप यह नहीं कह सकते कि यह आपका स्वाभाविक खेल है। मुझे माफ करना। यह आपका स्वाभाविक खेल नहीं है। यह एक बेवकूफी भरा शॉट है। यह अपनी टीम को बुरी तरह निराश करना है। उन्हें उस ड्रेसिंग रूम में नहीं जाना चाहिए। उसे दूसरे ड्रेसिंग रूम में जाना चाहिए।'
इसके बाद बस फैंस ने इस वाकये को लेकर मीम्स बना डाले जिससे खेल जगत में बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की टेंशन के बीच फैंस के चेहरों पर हंसी आई।

देखें X (पूर्व Twitter) पर शेयर किए गए Video और Memes


ऋषभ पंत भारत में अच्छी लय में दिखाई दे रहे थे, न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने आखिरी मैच की दोनों पारियों में अर्द्धशतक जड़ा था लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वे लय खो बैठे हैं और वे आउट भी सेट होने के बाद होते हैं। पहले मैच में उन्होंने 37,1 रन बनाए, एडिलेड में 21,28, ब्रिस्बेन में टेस्ट ड्रा हुआ, उसकी एक पारी में उन्होंने 9 रन बनाए और इस टेस्ट में वे 37 गेंदों पर 28 रन बनाए।  
 
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दृष्टि से यह मैच दोनों टीमों के लिए जीतना बेहद जरुरी है और जिस तरह भारतीय बल्लेबाज गैरजिम्मेदार दिखाई दे रहे हैं, गावस्कर का गुस्सा होना भी जायज है।