स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड, गावस्कर ने ऋषभ पंत को बुरी तरह लताड़ा [VIDEO]
Sunil Gavaskar Rishabh Pant : गाबा के हीरो ऋषभ पंत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में लागतार फ्लॉप हो रहे हैं, क्रिसमस के बाद मेलबर्न भी उन्होंने अपना विकेट गिफ्ट में ऑस्ट्रेलिया को दे दिया और इस बार उनके शॉट सिलेक्शन को लेकर उनकी कड़ी आलोचना हुई। कमेंटरी बॉक्स में सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत को बुरी तरह फटकार भी लगाई जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।
56वें ओवर में स्कॉट बोलैंड की गेंद पर पंत ने फॉलिंग रैंप शॉट खेलने की कोशिश की लेकिन गेंद उनके पेट पर जा लगी, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के कप्तान पैट कमिंस ने फील्डिंग चेंज की और पंत ने वापस अगली गेंद पर वही शॉट खेला, लेकिन टाइमिंग बहुत ख़राब थी और गेंद बल्ले के सिरे से टकराकर, थर्ड मन पर खड़े नाथन लियोन के हाथों में पहुंची। वे 28 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद क्या था, ABC Sports के लिए कमेंटरी कर रहे सुनील गावस्कर ने ऋषभ पंत को बुरी तरह लताड़ लगाई। उन्होंने कहा "स्टुपिड, स्टुपिड, स्टुपिड। वहां दो फील्डर हैं और आप फिर भी ऐसा करते हो। आप पिछला शॉट मिस कर चुके थे और देखो आप कहां कैच आउट हुए हो। आप डीप थर्ड मैन पर कैच आउट हुए हो। यह अपना विकेट फेंकना है।'
उन्होंने आगे कहा "आपको स्थिति को भी समझना होगा। आप यह नहीं कह सकते कि यह आपका स्वाभाविक खेल है। मुझे माफ करना। यह आपका स्वाभाविक खेल नहीं है। यह एक बेवकूफी भरा शॉट है। यह अपनी टीम को बुरी तरह निराश करना है। उन्हें उस ड्रेसिंग रूम में नहीं जाना चाहिए। उसे दूसरे ड्रेसिंग रूम में जाना चाहिए।'
ऋषभ पंत भारत में अच्छी लय में दिखाई दे रहे थे, न्यूजीलैंड के खिलाफ उन्होंने आखिरी मैच की दोनों पारियों में अर्द्धशतक जड़ा था लेकिन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वे लय खो बैठे हैं और वे आउट भी सेट होने के बाद होते हैं। पहले मैच में उन्होंने 37,1 रन बनाए, एडिलेड में 21,28, ब्रिस्बेन में टेस्ट ड्रा हुआ, उसकी एक पारी में उन्होंने 9 रन बनाए और इस टेस्ट में वे 37 गेंदों पर 28 रन बनाए।
वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की दृष्टि से यह मैच दोनों टीमों के लिए जीतना बेहद जरुरी है और जिस तरह भारतीय बल्लेबाज गैरजिम्मेदार दिखाई दे रहे हैं, गावस्कर का गुस्सा होना भी जायज है।