शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Indian women team beats West Indies by five wickets, wins series 3-0
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024 (15:33 IST)

भारतीय महिला टीम ने वेस्टइंडीज को पांच विकेट से हराया, सीरीज 3-0 से जीती

harmanpreet and team
INDW vs WIW  :भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को कम स्कोर वाले तीसरे और अंतिम वनडे में वेस्टइंडीज पर पांच विकेट की जीत से श्रृंखला में क्लीन स्वीप किया। भारत ने लचर शुरूआत के बावजूद वेस्टइंडीज के 163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच विकेट पर 167 रन बनाकर जीत दर्ज की।
 
वेस्टइंडीज की टीम 38.5 ओवर में 162 रन पर सिमट गई थी।

भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत कौर (32), जेमिमा रोड्रिग्स (29), दीप्ति शर्मा (नाबाद 39) और ऋचा घोष (नाबाद 23) ने अहम योगदान दिये।
 
भारत ने इससे पहले तीन मैच की टी20 अंतरराष्ट्रीय श्रृंखला 2-1 से जीती थी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
कोहली के आउट होने के बाद MCG में उनका मजाक उड़ाया गया, प्रशंसकों से भिड़े