शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. After Kohli's dismissal, he was mocked at MCG, clashed with fans
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024 (15:53 IST)

कोहली के आउट होने के बाद MCG में उनका मजाक उड़ाया गया, प्रशंसकों से भिड़े

कोहली के आउट होने के बाद MCG में उनका मजाक उड़ाया गया, प्रशंसकों से भिड़े - After Kohli's dismissal, he was mocked at MCG, clashed with fans
भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली को शुक्रवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ‘बॉक्सिंग डे’ टेस्ट में आउट होने के बाद ड्रेसिंग रूम में वापस जाते समय हूटिंग का सामना करना पड़ा और दर्शकों ने उनका मजाक भी बनाया।
 
इसके बाद वह मुड़कर दर्शकों के साथ कुछ देर तक बहस करने लगे। कोहली का व्यवहार मौजूदा चौथे टेस्ट में चर्चा का विषय बन गया है जिसमें उन्होंने पहले दिन पदार्पण करने वाले 19 वर्षीय सैम कोंस्टास को कंधे से धक्का दिया था। इसके परिणामस्वरूप उन पर जुर्माना लगाया गया और एक डिमेरिट अंक दिया गया।
 
शुक्रवार को कोहली 36 रन बनाने के बाद स्कॉट बोलैंड की गेंद पर विकेट के पीछे कैच आउट हो गये।

जब वह ड्रेसिंग रूम की ओर जाने के लिए ‘टनल’ में दाखिल हुए तो एमसीजी के उस हिस्से में मौजूद प्रशंसकों ने उनका मजाक उड़ाना शुरू कर दिया और कुछ टिप्पणियां भी कीं। जिसकी एक छोटी सी क्लिप तब से वायरल हो गई है।
 
इस 22 सेकेंड के वीडियो में कुछ स्पष्ट रूप से सुनाई नहीं दे रहा लेकिन इसे सुनने के बाद वह वापस मुड़े। यह 36 साल का खिलाड़ी ऑस्ट्रेलियाई दर्शकों की टिप्पणियों से नाराज दिख रहा था। सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें वापस पवेलियन की ओर पहुंचाया लेकिन कोहली बाईं ओर स्टैंड की ओर देख रहे थे।
 
बृहस्पतिवार को कोंस्टास के साथ उनकी टक्कर की आलोचना करते हुए भारत के पूर्व खिलाड़ियों ने भी इसे गैरजरूरी बताया था। (भाषा)
ये भी पढ़ें
जायसवाल का रन आउट होना इस मैच के संदर्भ में बड़ी घटना: स्टीव स्मिथ