शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sri Lanka to play Test cricket match in Pakistan after 10 years of long wait
Written By
Last Modified: सोमवार, 9 दिसंबर 2019 (17:39 IST)

10 साल के लम्बे इंतजार के बाद पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट मैच खेलेगी श्रीलंका

10 साल के लम्बे इंतजार के बाद पाकिस्तान में टेस्ट क्रिकेट मैच खेलेगी श्रीलंका - Sri Lanka to play Test cricket match in Pakistan after 10 years of long wait
लाहौर। श्रीलंकाई क्रिकेट टीम 10 साल के लंबे अर्से बाद पाकिस्तान की ज़मीन पर सोमवार को पहुंची जहां वह वर्ष 2009 के आतंकवादी हमले के बाद पहली बार मेजबान टीम के साथ द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेलेगी। 
 
वर्ष 2009 में श्रीलंका क्रिकेट टीम की बस पर लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आतंकवादियों ने गोलीबारी कर दी थी जिसमें कई पुलिसकर्मियों की मौत हुई थी जबकि कुछ खिलाड़ियों को चोटें आई थीं। इस घटना के बाद से ही पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट लगभग ठप था और उसकी मेजबानी में 10 वर्षों के बाद यह पहली द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज है। 
 
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) के मुख्य कार्यकारी वसीम खान ने श्रीलंकाई टीम के पाकिस्तान पहुंचने पर खुशी जताते हुए कहा, श्रीलंकाई क्रिकेट टीम का हमारे देश में आना एक ऐतिहासिक पल है और हम 2 मैचों की इस टेस्ट सीरीज का आयोजन कर बहुत खुश हैं। पहला टेस्ट रावलपिंडी में बुधवार से जबकि दूसरा मैच कराची में 19 दिसंबर से शुरू होगा। 
पीसीबी ने श्रीलंकाई टीम के इस्लामाबाद पहुंचने का एक वीडियो भी ट्विटर पर पोस्ट किया जिसमें मेहमान टीम के खिलाड़ियों को सुरक्षाकर्मियों द्वारा ले जाते हुए देखा जा सकता है। गौरतलब है कि पीसीबी ने मेहमान टीम को राष्ट्रअध्यक्षों के समान उच्चतम स्तर की सुरक्षा मुहैया कराई है। 
 
इस सीरीज को पाकिस्तान में फिर से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी माना जा रहा है। वर्ष 2009 के आतंकी हमले के बाद से ही पाकिस्तान अपनी मेजबानी में होने वाले सभी मैच संयुक्त अरब अमीरात में खेल रहा है। यह पहला मौका भी है जब पाकिस्तान में कोई टीम टेस्ट सीरीज के लिए पहुंची है।

इससे पहले सितम्बर और अक्टूबर में श्रीलंकाई टीम ट्वंटी 20 मैचों की सीरीज के लिए पाकिस्तान आई थी। इस दौरे में सुरक्षा व्यवस्थाओं पर संतुष्टि के बाद श्रीलंकाई टीम टेस्ट दौरे के लिए वापिस पहुंची है।
ये भी पढ़ें
T20 क्रिकेट मैच के दौरा रोहित शर्मा की सलाह मेरे बहुत काम आई शिवम दुबे