• Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Pakistan increased forced on LOC
Written By सुरेश एस डुग्गर
Last Modified: शनिवार, 7 दिसंबर 2019 (18:05 IST)

बौखलाया पाकिस्तान, LOC पर अतिरिक्त सैनिक भी तैनात

बौखलाया पाकिस्तान, LOC पर अतिरिक्त सैनिक भी तैनात - Pakistan increased forced on LOC
जम्मू। पिछले कुछ दिनों के भीतर अपने कई सैनिकों के मारे जाने के बाद पाकिस्तानी सेना इस कदर बौखलाई हुई है कि वह एलओसी पर लगातार सीजफायर का उल्लंघन कर रही है। पाक की ओर से कल भी हीरानगर तथा आज पुंछ के डिग्वार सेक्टर में भारी गोलाबारी की गई है। हालत यह है कि सीजफायर का लगातार उल्लंघन करने के साथ ही वह एलओसी पर अतिरिक्त सैनिक तथा सैनिक साजो सामान एकत्र कर युद्ध का माहौल पैदा करने में जुटी हुई है।
 
हालांकि इस गोलाबारी में किसी भी तरह की जान-माल के नुकसान की खबर नहीं है। पाक की इस गोलाबारी का भारतीय सेना ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया। एलओसी पर दोनों देशों के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए अलर्ट रहने के निर्देश दे दिए गए हैं। गोलाबारी के कारण एलओसी पर रहने वालों लोगों में दहशत का माहौल बन गया है।
 
पाक सेना एलओसी के उस पार अपनी हलचल को तेज करते हुए अतिरिक्त जवानों को तैनात करने में जुट गई है। इसके अलावा एलओसी पार भारी हथियारों को भी तैनात किया जा रहा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार पाकिस्तानी सेना ने साब्जियां, शाहपुर, किरनी, बालाकोट, तारकुंडी, हमीरपुर, बलनोई, लाम, झंगड़, भवानी, कलाल आदि सेक्टरों के उस पार अपनी हलचल काफी तेज कर दी हुई है।
 
पाक सेना के उच्च अधिकारी लगातार एलओसी का दौरा कर रहे हैं और जवानों को निर्देश जारी कर रहे हैं। एलओसी पार पाक सेना के वाहनों का एलओसी के करीब आना लगातार जारी है। इसके साथ-साथ पाक सेना एलओसी के उस पार भारी हथियारों को भी तैनात करने में जुटी हुई है।
 
जिस तरह से पाक सेना की गतिविधियां एलओसी पार चल रही हैं उससे यह बात साफ हो रही है कि पाक सेना किसी बड़ी योजना को अंजाम देने के फिराक में कार्य कर रही है। वहीं भारतीय सेना ने एलओसी पर अपने जवानों को चौकस रहने के आदेश जारी कर दिए हैं और भारतीय सेना के उच्च अधिकारी भी लगातार एलओसी का दौरा कर व एलओसी पर मौजूद रहकर सीमा के हालात पर अपनी नजर रखे हुए हैं।
 
इस बीच उत्तरी कमान के कई वरिष्ठ सेनाधिकारियों ने एलओसी के कई अग्रिम क्षेत्रों का दौरा कर जवानों व अधिकारियों के साथ मुलाकात कर उनका मनोबल भी बढ़ाया। इसके साथ उन्होंने सेना के अन्य अधिकारियों के बैठक कर ताजा हालात की समीक्षा की और एलओसी पर सैन्य तैयारी पर भी चर्चा की।
ये भी पढ़ें
कैसे हुई उन्नाव गैंगरेप पीड़िता की मौत, क्या कहती है पोस्टमार्टम रिपोर्ट...