शुक्रवार, 26 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Pakistan Cricket Board
Written By
Last Modified: रविवार, 8 दिसंबर 2019 (19:36 IST)

पाकिस्तान ने की 'भारत की नकल', इस टीम को दिया डे-नाइट टेस्ट का प्रस्ताव

पाकिस्तान ने की 'भारत की नकल', इस टीम को दिया डे-नाइट टेस्ट का प्रस्ताव - Pakistan Cricket Board
कराची। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) ने बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड से अगले महीने पाकिस्तान की मेजबानी में टेस्ट सीरीज का एक मुकाबला डे-नाइट प्रारूप में खेलने का प्रस्ताव दिया है।

भारत की मेजबानी में बांग्लादेश ने गत माह अपने टेस्ट इतिहास का पहला डे-नाइट मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन मैदान पर गुलाबी गेंद से खेलकर इस प्रारूप की शुरुआत की थी, हालांकि वह यह मुकाबला तीन दिन में ही हार गया था। अब पाकिस्तान ने भी भारत की ही तरह बांग्लादेश से डे-नाइट टेस्ट प्रारूप में खेलने का प्रस्ताव दिया है। पाकिस्तान ने कराची में गुलाबी गेंद से खेलने का प्रस्ताव दिया है।

बांग्लादेश को पाकिस्तान की मेजबानी में दो टेस्ट और तीन ट्वंटी 20 मैचों की सीरीज खेलनी है, हालांकि बीसीबी अभी अपनी सरकार से इस सीरीज के लिए सुरक्षा समीक्षा की रिपोर्ट का इंतजार कर रहा है जिसके बाद ही बांग्लादेश पाकिस्तान में खेलने की पुष्टि करेगा।

पाकिस्तान अब तक चार डे-नाइट टेस्ट खेल चुका है। वह एक दशक बाद अपनी जमीन पर श्रीलंका के खिलाफ अगले सप्ताह पहली द्विपक्षीय टेस्ट सीरीज खेलेगा।
ये भी पढ़ें
भारत और वेस्टइंडीज के बीच दूसरे टी20 मैच के हाईलाइट्‍स