• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Spectators turnout to increase from 2 to 20K in Eden Gardens
Written By
Last Modified: गुरुवार, 17 फ़रवरी 2022 (11:32 IST)

ईडन में 2000 से बढ़कर दर्शकों की संख्या हुई 20 हजार, बोर्ड ने लगाई मुहर

ईडन में 2000 से बढ़कर दर्शकों की संख्या हुई 20 हजार, बोर्ड ने लगाई मुहर - Spectators turnout to increase from 2 to 20K in Eden Gardens
कोलकाता:भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने 20 फरवरी को भारत और वेस्ट इंडीज के बीच खेले जाने वाले तीसरे और अंतिम टी-20 मैच के लिए ईडन गार्डन मैदान पर 20 हजार दर्शकों को अनुमति देने का फैसला किया है, जिनमें ज्यादातर बंगाल क्रिकेट संघ (सीएबी) के टिकट धारक सदस्य हैं।

बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली ने बुधवार को सीएबी प्रमुख अभिषेक डालमिया को एक ई-मेल में लिखा, “ जैसा कि अन्य पदाधिकारियों के साथ चर्चा की गई है, आपके अनुरोध के अनुसार, आप ईडन में वेस्ट इंडीज के खिलाफ तीसरे और आखिरी टी-20 मैच के लिए दर्शकों को अनुमति दे सकते हैं। ”

समझा जाता है कि अब कैब द्वारा अपने सदस्यों और संबद्ध इकाइयों को केवल मानार्थ (कम्प्लीमेंटरी) टिकट जारी किए जाएंगे। डालमिया ने इस बारे में कहा, “ हम बीसीसीआई के इस विचार के लिए उनके बहुत आभारी हैं। बोर्ड की इस सहमति से सीएबी को 20 फरवरी के मैच के लिए लाइफ एसोसिएट, वार्षिक और मानद सदस्यों के लिए अपने दायित्वों को पूरा करने में मदद मिलेगी। ”

उल्लेखनीय है कि बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने इससे पहले एक बयान में कहा था कि बीसीसीआई दर्शकों को अनुमति नहीं देगा, क्योंकि वह खिलाड़ियों के स्वास्थ्य के साथ कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता है। डालमिया ने तब बोर्ड से प्रशंसकों के प्रवेश की अनुमति देने का अनुरोध किया था, क्योंकि पिछले साल नवंबर में भारत-न्यूजीलैंड के बीच टी-20 सीरीज के लिए भी 70 प्रतिशत दर्शकों को शामिल होने की अनुमति दी गई थी।

पहले 2 टी-20 के लिए सिर्फ 2000 दर्शक की सीमा

इसके मद्देनजर बीसीसीआई की ओर से बुधवार और शुक्रवार को पहले दो टी-20 मैचों के लिए लगभग 2000 से अधिक प्रशंसकों को कॉर्पोरेट बॉक्स और डॉ बीसी रॉय क्लब हाउस के ऊपरी टीयर में बैठने की अनुमति दी गई है।पहले दो मैचों के मैच पास सिर्फ प्रायोजकों के लिये हैं।

गौरतलब है कि यह स्टेडियम खासा पुराना है और बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली ने भी इस मैदान पर अपना बचपन गुजारा है। भारत ने पहला टी-20 1-0 से जीत लिया है। इसके मद्देनजर स्थानीय क्रिकेट प्रशंसक अपने चहेते क्रिकेटरों को आगे भी जीतते हुए देखने के लिए उत्सुक होंगे।


बंगाल में 28 तक जारी रहेगा नाइट कर्फ्यू

कोलकाता का ईडन गार्डन्स में भले ही दर्शकों की संख्या बढ़ाने का फरमान बीसीसीआई ने जारी कर दिया हो लेकिन पश्चिम बंगाल सरकार ने राज्य में कोरोना वायरस की मौजूदा स्थिति को देखते हुए इसकी रोकथाम को लेकर लागू पाबंदियां 28 तक जारी रखने तथा आवश्यकतानुसार वर्गीकृत छूट की अनुमति देने की घोषणा की है।

आदेश में कहा गया कि लोगों तथा वाहनों की आवाजाही तथा किसी भी प्रकार के सार्वजनिक समारोहों पर अब मध्यरात्रि 12 बजे से सुबह 5 बजे तक रोक रहेगी। इस दौरान केवल आवश्यक और आपातकालीन सेवाओं को ही अनुमति दी जाएगी। मास्क पहनना, शारीरिक दूरी बनाए रखना और स्वास्थ्य और स्वच्छता से संबंधित प्रोटोकॉल का हर समय पालन करना होगा। सभी कार्यालयों, प्रतिष्ठानों और कार्यस्थलों के नियोक्ता/प्रबंधन निकाय/मालिक/पर्यवेक्षक कार्यस्थलों के नियमित स्वच्छता और कोविड उपयुक्त मानदंडों सहित सुरक्षा उपायों के प्रावधान के लिए जिम्मेदार होंगे।
ये भी पढ़ें
ड्रीम डेब्यू के पीछे रवि विश्नोई का कड़ा संघर्ष, कभी करनी पड़ी थी मजदूरी