सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. South African player, Match fixing
Written By
Last Modified: जोहानसबर्ग , सोमवार, 8 अगस्त 2016 (16:57 IST)

दक्षिण अफ्रीका के चार खिलाड़ी प्रतिबंधित

दक्षिण अफ्रीका के चार खिलाड़ी प्रतिबंधित - South African player, Match fixing
जोहानसबर्ग। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने कथित तौर पर मैच फिक्सिंग में शामिल 4  खिलाड़ियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करते हुए उन पर प्रतिबंध लगा दिया है। 
सीएसए के मुख्य कार्यकारी हारुन लोर्गाट ने यह जानकारी देते हुए कहा कि गत वर्ष हुए रेम  स्लेम ट्वंटी-20 टूर्नामेंट में जीन सिमेस, थामी त्सोलकिले, एथी म्भालाथी और पुमेलेला  मात्शिकवे को फिक्सिंग का दोषी पाया गया तथा सभी ने अपने जुर्म स्वीकार भी कर लिए हैं। फिक्सिंग को लेकर हमारी नीति स्पष्ट है जिसके तहत हमने इन चारों खिलाड़ियों पर कड़े  प्रतिबंध लगाए हैं। 
 
राष्ट्रीय टीम के विकेटकीपर रह चुके त्सोलकिले को 12 वर्ष के लिए प्रतिबंधित किया गया है।  मत्शिकवे और म्भालाथी पर 10-10 वर्ष का प्रतिबंध लगाया गया है, वहीं ऑलराउंडर खिलाड़ी  सिमेस पर 7 वर्ष का प्रतिबंध लगाया गया है। इन चारों खिलाड़ियों पर टूर्नामेंट के दौरान पैसे  लेकर मैच फिक्स करने का आरोप है। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
5 गेंदबाजों की रणनीति कारगर : मोहम्मद शमी