सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Mohammed Shami, Virat Kohli, bowling strategy
Written By
Last Modified: सेंट लूसिया , सोमवार, 8 अगस्त 2016 (18:29 IST)

5 गेंदबाजों की रणनीति कारगर : मोहम्मद शमी

5 गेंदबाजों की रणनीति कारगर : मोहम्मद शमी - Mohammed Shami, Virat Kohli, bowling strategy
सेंट लूसिया। भारत के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने कप्तान विराट कोहली की 5 गेंदबाजों के साथ उतरने की रणनीति की तारीफ करते हुए कहा कि इससे टीम को निश्चित तौर पर फायदा  होगा। 
पिछले दोनों टेस्ट मुकाबलों में शानदार गेंदबाजी करने वाले शमी ने कहा कि 5 गेंदबाजों की  मौजूदगी से आपको अधिक समय और आराम मिलता है, जो कि महत्वपूर्ण है। हम एक स्पैल  में 4 से 5 ओवर तक डालते हैं और अधिक गेंदबाजों के रहने से हमें 8 से 10 ओवर तक  आराम का समय मिल जाता है। इससे स्पेल में आपकी लय बनी रहती है और आप बेहतर  प्रदर्शन कर पाते हैं। 
 
उन्होंने कहा कि यह बहुत ही अच्छी बात है कि अंतिम एकादश में 3 तेज गेंदबाज और 2  स्पिनर मौजूद हैं। यह एक शानदार मिश्रण है और हमें इसे बनाए रखना होगा। दूसरे टेस्ट में  भारत को जीत के लिए अंतिम दिन वेस्टइंडीज के 6 विकेट चटकाने की जरूरत थी लेकिन  मेजबान टीम मुकाबला ड्रॉ कराने में सफल रही। 
 
शमी ने कहा कि जब आप जल्दी विकेट ले लेते हैं तो फिर मैच में लंबी साझेदारी होती है। यह नहीं कह सकते कि हमने गलती की बल्कि मेजबानों ने सपाट विकेट पर बेहतर प्रदर्शन किया। हम उस गलती से सबक ले चुके हैं और पूरा ध्यान तीसरे टेस्ट पर लगा हुआ है। 
 
घुटने की चोट की वजह से 18 महीनों तक मैदान से दूर रहे शमी ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2  टेस्ट मैचों की 4 पारियों में 24.62 की औसत से 8 विकेट चटकाए हैं। शमी ने कहा कि उन्होंने  इतने महीनों में वजन कम करने और फिटनेस सुधारने पर ही जोर दिया। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
रियो में 'फूड वेस्ट' को लेकर अनूठी पहल