Women WC Final: दक्षिण अफ्रीका ने टॉस जीतकर भारत के खिलाफ चुनी गेंदबाजी
INDvsSA महिला एकदिवसीय विश्वकप फाइनल में दक्षिण अफ्रीका ने डीवाई पाटिल स्टेडियम में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। दक्षिण अफ्रीकी कप्तान ने यह फैसला इस कारण किया है क्योंकि लंबे समय तक बारिश के कारण पिच पर कवर्स मौजूद थे। ऐसे में शुरुआत में बल्लेबाजों की मददगार इस पिच पर तेज गेंदबाजों को मदद मिल सकती है।
टॉस के बाद वुल्फार्ट ने कहा कि थोड़ी बारिश हुई है और बाद में ओस पड़ सकती है। उम्मीद है कि बारिश की वजह से शुरुआती ओवरों में थोड़ी स्किडीनेस मिलेगी। उन्होंने कहा कि टीम में कोई बदलाव नहीं है हम सेमीफाइनल वाली टीम के साथ मैदान में उतरेंगे।
वहीं भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा कि हम ओवरहेड कंडीशंस को देखते हुए पहले गेंदबाजी करना चाह रहे थे। अब हम अच्छी बल्लेबाजी करने और एक अच्छा स्कोर खड़ा करने का प्रयास करेंगे। मुझे नहीं लगता कि 5-6 ओवरों के बाद पिच पर ज्यादा कुछ रहेगा। उन्होंने कहा कि टीम में कोई बदलाव नहीं है। हम सेमीफाइनल वाली टीम के साथ मैदान में आ रहे है।
इससे पहले 2.30 बजे होने वाला टॉस 4.30 बजे हुआ। रविवार को यहां दोपहर 12 बजे से लगभग दो घंटे तक बारिश हुई।मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज हल्की बारिश के साथ सामान्यतः बादल छाए रहेंगे का अनुमान है। हालांकि क्रिकेट फैंस के लिए खुशी की बात यह है कि अभी तक ओवर्स नहीं काटे गए हैं।सेमीफाइनल जीतकर आ रही दोनों टीमों में कोई भी बदलाव नहीं है।
दोनों टीमें इस प्रकार है:-भारत महिला एकादश:- शेफाली वर्मा, स्मृति मंधाना, जेमिमाह रॉड्रिग्स, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष, अमनजोत कौर, राधा यादव, क्रांति गौड़, श्री चरणी और रेणुका सिंह ठाकुर।
दक्षिण अफ्रीका महिला एकादश :- लॉरा वुल्फार्ट (कप्तान), तेजमिन ब्रिट्स, एनेके बॉश, सुने लूस, मारिजान कप्प, सिनालो जाफ्टा, एनेरी डर्कसन, क्लोई ट्राईऑन, नडीन डी क्लर्क, अयाबोंगा खाका और नॉनकुलुलेको म्लाबा।