शुक्रवार, 4 जुलाई 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shuman Gill tactics and body language are signs of a world class player says Jonathan Trott
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 3 जुलाई 2025 (11:38 IST)

बर्मिंघम में गूंजा गिल का नाम! ट्रॉट बोले टेस्ट क्रिकेट का अगला किंग है तैयार

IND VS ENG 2ND TEST HINDI NEWS
IND vs ENG 2nd Test : पूर्व क्रिकेटर जोनाथन ट्रॉट (Jonathan Trott) का कहना है कि इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के पहले दिन भारतीय कप्तान शुभमन गिल (Shubman Gill) की सोची-समझी रणनीति और हाव भाव में विश्व स्तरीय खिलाड़ी के लक्षण हैं जिनका भविष्य उज्जवल नजर आता है। गिल ने 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में दूसरा शतक जड़ा और बर्मिंघम (Birmingham) में दूसरे टेस्ट के पहले दिन स्टंप तक नाबाद 114 रन (216 गेंद, 12 चौके) बनाकर भारत को पांच विकेट पर 310 रन के मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
 
इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ट्रॉट ने 'जियो हॉटस्टार' से कहा, "उनके हाव भाव और जिस तरह से उन्होंने रन बनाए वह उल्लेखनीय है। इंग्लैंड के गेंदबाजों के खिलाफ उनके नियंत्रण ने ड्रेसिंग रूम को संदेश दिया कि वह जिम्मेदारी ले रहे हैं और आगे बढ़कर नेतृत्व कर रहे हैं।"
उन्होंने कहा, ‘‘उनकी रणनीति स्पष्ट थी। मैं क्रीज पर टिका रहूंगा और मैं कल फिर से खेलूंगा। मैं सुनिश्चित करूंगा कि हम जीत की स्थिति में पहुंचें। वह विश्व स्तरीय खिलाड़ी हैं जिनका भविष्य उज्जवल है।’’

ट्रॉट ने कहा, ‘‘उन्होंने एक सोची समझी रणनीति से बल्लेबाजी की जिसमेंं उनका आत्मविश्वास साफ नजर आता था। कप्तान के रूप में इस तरह के प्रदर्शन से टीम के अन्य खिलाड़ियों पर भी सकारात्मक असर पड़ता है।’’ (भाषा) 
ये भी पढ़ें
नागिन राइवलरी में बांग्लादेश के 5 रनों के भीतर 7 विकेट गिराकर श्रीलंका जीता