IND vs AUS : भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर, शुभमन गिल दूसरे टेस्ट में खेलने को तैयार
अंगूठे की चोट से उबरकर नेट्स पर लौटे गिल
India vs Australia Shubman Gill : अंगूठे की चोट के कारण आस्ट्रेलिया के खिलाफ पर्थ टेस्ट से बाहर रहे शुभमन गिल ने फिट होने के बाद शुक्रवार को भारतीय टीम के साथ नेट्स पर अभ्यास किया।
पहले टेस्ट में गिल की कमी महसूस नहीं हुई क्योंकि भारत ने 295 रन से जीत दर्ज की। पिछले दौरे पर उनके शानदार फॉर्म को देखते हुए हालांकि टीम को उसकी जरूरत है।
शीर्षक्रम के बल्लेबाजों ने नेट्स पर यश दयाल (Yash Dayal) और आकाश दीप की गेंदों का सामना किया। भारत को कल से आस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री एकादश (PM XI) के खिलाफ अभ्यास मैच खेलना है।
गिल की गैर मौजूदगी में तीसरे नंबर पर उतरे देवदत्त पडिक्कल (Devdutt Padikkal) प्रभाव नहीं छोड़ सके। गिल हालांकि शीर्ष क्रम की बजाय मध्यक्रम में उतर सकते हैं क्योंकि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की गैर मौजूदगी में केएल राहुल (KL Rahul) ने पारी की शुरूआत करते हुए अच्छा प्रदर्शन किया था।
रोहित अब यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal) के साथ पारी का आगाज करेंगे जिससे राहुल तीसरे और गिल पांचवें नंबर पर उतर सकते हैं। (भाषा)