शुक्रवार, 29 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Australia let Virat Kohli roll on to a hundred in Perth says Allan Border India vs Australia
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 29 नवंबर 2024 (13:48 IST)

कोहली को शतक बनाने का मौका खुद दिया, दिग्गज ने जताया ऑस्ट्रेलियाई टीम पर गुस्सा

पूर्व सलामी बल्लेबाजी मैथ्यू हेडन ने भी कमिंस की आलोचना की

कोहली को शतक बनाने का मौका खुद दिया, दिग्गज ने जताया ऑस्ट्रेलियाई टीम पर गुस्सा - Australia let Virat Kohli roll on to a hundred in Perth says Allan Border India vs Australia
Border Gavaskar Trophy India vs Australia : आस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एलेन बॉर्डर (Allan Border) ने पर्थ में पहले टेस्ट के दौरान विराट कोहली (Virat Kohli) के बल्ले पर अंकुश लगाने में उनकी टीम की असमर्थता पर निराशा जताते हुए कहा कि इससे मेजबान को पांच मैचों की श्रृंखला गंवानी पड़ सकती है।
 
पिछले डेढ साल में एक भी टेस्ट शतक नहीं लगा सके कोहली आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट की दूसरी पारी में फॉर्म में लौटे और नाबाद 100 रन बनाए। भारत ने वह टेस्ट 295 रन से जीता।


 
बॉर्डर ने ‘सेन रेडियो’ से कहा ,‘‘ जिस तरह से उन्होंने कोहली को शतक बनाने दिया, मैं बहुत निराश हूं। हम नहीं चाहते कि पूरी श्रृंखला में वह (कोहली) इस तरह आत्मविश्वास के साथ खेले।’
बॉर्डर ने कप्तान पैट कमिंस (Pat Cummins) की रणनीति पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू श्रृंखला में जूझते नजर आए कोहली को उन्होंने फॉर्म मे लौटने का मौका दिया।

पूर्व सलामी बल्लेबाजी मैथ्यू हेडन (Matthew Hayden) ने भी कमिंस की आलोचना की।
 
हेडन ने चैनल 7 से कहा ,‘‘ विराट कोहली को उसकी पारी की शुरूआत में ही आउट करना चाहिए था। फील्ड प्लेसमेंट ऐसे थे कि उसने आसानी से रन बनाए जबकि वह इससे पहले दबाव में था।’’
 
उन्होंने कहा कि शॉर्ट गेंद डालने में भी आस्ट्रेलिया ने देर की।
 
उन्होंने कहा ,‘‘ जायसवाल शॉर्ट गेंद नहीं खेल पा रहा था। शायद पैट कमिंस को ऐसी गेंदों का प्रयोग पहले करना चाहिए था। पहली पारी में खराब प्रदर्शन से भारतीय टीम दबाव में थी लेकिन अब वह खुलकर खेल रही है।’’  (भाषा) 

ये भी पढ़ें
IND vs AUS : भारतीय टीम के लिए अच्छी खबर, शुभमन गिल दूसरे टेस्ट में खेलने को तैयार