• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. 35 Year Old Professional Cricketer From Pune Dies of Cardiac Arrest During Match
Written By WD Sports Desk
Last Updated : शुक्रवार, 29 नवंबर 2024 (16:19 IST)

भारतीय क्रिकेटर की पुणे में अचानक मौत, वजह सुनकर साथी हैरान

भारतीय क्रिकेटर की पुणे में अचानक मौत, वजह सुनकर साथी हैरान - 35 Year Old Professional Cricketer From Pune Dies of Cardiac Arrest During Match
Screengrab

Pune Cricketer  : क्रिकेट जगत में एक बेहद दुखद घटना सामने आई है जहाँ पुणे में एक 35 साल पेशेवर क्रिकेटर इमरान पटेल की मैदान पर ही मौत हो गई। उनके दम तोड़ने की वजह दिल का दौरा (Cardiac Arrest) बताया जा रहा है। यह खबर पुणे के गरवारे स्टेडियम की है, जहां लकी बिल्डर्स एंड डेवलपर्स और यंग XI के बीच मैच खेला जा रहा था। इमरान पटेल बतौर सालामी बल्लेबाज के रूप में खेलने उतरे थे।


कुछ देर खेलने के बाद उन्होंने अंपायर को सीने में दर्द के बारे में बताया, जिसके बाद अंपायर ने उन्हें पवेलियन लौटने की अनुमति दी, लेकिन लौटते समय इमरान बेहोश होकर जमीन पर गिर गए।

मैच का लाइव प्रसारण होने के दौरान यह पूरी घटना कैमरे में कैद हुई जैसे ही इमरान बेहोश हुए, अन्य खिलाड़ी उनकी तरफ दौड़े और उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने इमरान को मृत घोषित कर दिया। 

मैच का हिस्सा रहे एक अन्य क्रिकेटर नसीर खान ने टाइम्स ऑफ इंडिया को बताया, 'उनकी कोई खराब मेडिकल हिस्ट्री नहीं थी. उनकी शारीरिक स्थिति अच्छी थी. वास्तव में, वह एक ऑलराउंडर थे, जिन्हें खेल से प्यार था. हम सभी अभी भी सदमे में हैं.
 
TOI के अनुसार इमरान पटेल की 3 बेटियां हैं और वे अपने क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे, साथ ही रियल-एस्टेट बिजनेस में भी करते थे और उनकी एक जूस की दूकान भी थी। 
 
देश में हार्टअटैक के मामले बढ़ते जा रहे हैं, युवाओं को हार्टअटैक की खबरें आए दिन सामने आ रहीं हैं। इसी साल सितंबर में हबीब शेख नाम के एक और क्रिकेटर की भी पुणे में मैच खेलते समय इसी तरह मौत हो गई थी। हालाँकि, हबीब डायबिटीज से पीड़ित थे, इमरान के बारे में कहा गया था कि वह स्वस्थ स्थिति में थे।
ये भी पढ़ें
IND vs AUS : शुभमन गिल ने चोट पर खुद दी बड़ी अपडेट, पर्थ टेस्ट में न खेलने का मलाल