गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shubhman Gill was committed to avert the trap of leg before wicket
Written By WD Sports Desk
Last Updated : सोमवार, 26 फ़रवरी 2024 (20:18 IST)

इस तरह से आउट नहीं होना है, शुभमन गिल ठान कर उतरे थे इंग्लैंड के खिलाफ

मैं प्रतिबद्ध था कि पगबाधा होकर विकेट नहीं गंवाना है: शुभमन गिल

इस तरह से आउट नहीं होना है, शुभमन गिल ठान कर उतरे थे इंग्लैंड के खिलाफ - Shubhman Gill was committed to avert the trap of leg before wicket
INDvsENG भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल ने सोमवार को यहां कहा कि इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट क्रिकेट मैच के दौरान कई गेंद नीचे रह रही थी और तेजी से टर्न ले रही थी लेकिन इसके बावजूद वह पगबाधा होकर अपना विकेट नहीं गंवाने के लिए प्रतिबद्ध थे।गिल ने भारत की दूसरी पारी में नाबाद 52 रन बनाए तथा विकेटकीपर बल्लेबाज ध्रुव जुरेल के साथ 72 रन की अटूट साझेदारी करके भारत को पांच विकेट से जीत दिलाई।

भारत की जीत के बाद गिल ने जिओ सिनेमा से कहा,‘‘मैंने ऑफ स्पिनर के खिलाफ एक रणनीति बनाई थी। मेरी रणनीति थी कि किसी भी हालत में पगबाधा आउट नहीं होना है। मैं ऑफ स्पिनरों को हमेशा आगे बढ़कर खेलता हूं और इस मैच में भी मैंने अपनी इस रणनीति पर अमल किया। मैं शांतचित्त होकर खेलता रहा और मैंने ऑफ स्पिनरों को खेलने में किसी तरह का संकोच नहीं किया।’’गिल ने कहा कि विकेट में किसी तरह की खराबी नहीं थी और यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट था।

उन्होंने कहा,‘‘मेरा मानना है कि जब आप इस तरह के विकेट पर खेल रहे होते हैं तो आपको दरारों को खेल से बाहर रखना होता है। मेरे कहने का मतलब है कि जब गेंद दरार पर पड़ती है तो आप उसमें कुछ खास नहीं कर सकते लेकिन अगर गेंद दरार पर नहीं पड़ती तो फिर यह बल्लेबाजी के लिए अच्छा विकेट था।’’

गिल ने जुरेल और कुलदीप यादव को श्रेय दिया जिन्होंने पहली पारी में शानदार बल्लेबाजी करते हुए 76 रन की साझेदारी की।उन्होंने कहा,‘‘दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के समय ध्रुव 30 रन और कुलदीप 17 रन पर खेल रहे थे। हमने इंग्लैंड की बढ़त को 80 से 100 रन के बीच रखने पर चर्चा की थी, लेकिन इन दोनों ने शानदार बल्लेबाजी की और आखिर में इंग्लैंड केवल 46 रन की बढ़त ही हासिल कर पाया जो हमारी उम्मीदों से काफी बेहतर था।’’ (भाषा)
ये भी पढ़ें
WIPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को 9 विकेट से हराया