शनिवार, 12 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. CISCE postpones class 12th chemistry board exam
Last Modified: नई दिल्ली , सोमवार, 26 फ़रवरी 2024 (17:21 IST)

CISCE ने स्थगित की ISC केमिस्ट्री की परीक्षा, अब इस तारीख पर होगी आयोजित

CISCE ने स्थगित की ISC केमिस्ट्री की परीक्षा, अब इस तारीख पर होगी आयोजित - CISCE postpones class 12th chemistry board exam
CISCE postpones Chemistry exam : भारतीय विद्यालई प्रमाण पत्र परीक्षा परिषद (CISCE) ने सोमवार को अप्रत्याशित परिस्थितियों का हवाला देते हुए 12वीं कक्षा की रसायन विज्ञान की बोर्ड परीक्षा 21 मार्च तक के लिए स्थगित कर दी। यह परीक्षा गुरुवार, 21 मार्च, दोपहर दो बजे पुनर्निर्धारित की गई है।
 
सीआईएससीई की उप सचिव संगीता भाटिया ने स्कूल प्राचार्यों को भेजे एक पत्र में कहा, कृपया ध्यान दें, सोमवार, 26 फरवरी 2024 को होने वाली आईएससी वर्ष 2024 रसायन विज्ञान पेपर 1 (थ्योरी) परीक्षा को अप्रत्याशित परिस्थितियों के कारण स्थगित कर दिया गया है।
यह परीक्षा गुरुवार, 21 मार्च, दोपहर दो बजे पुनर्निर्धारित की गई है। परीक्षा स्थगित करने के सटीक कारणों के बारे में पूछे गए सवालों पर बोर्ड की ओर से कोई जवाब नहीं मिला। सीआईएससीई बोर्ड परीक्षाएं 12 फरवरी को शुरू हुई हैं। (भाषा)
Edited By : Chetan Gour 
ये भी पढ़ें
अमृत भारत स्टेशन के तहत बिहार में 100 से ज्यादा रेल परियोजनाओं का शिलान्यास