गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Shubhman Gill is going through one of the lean patch in his career
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 अगस्त 2023 (15:56 IST)

प्रिंस शुभमन गिल के लिए बेहद खराब जा रहा है वेस्टइंडीज दौरा, फैसं ने कहा सिर्फ अहमदाबाद में खेलो

प्रिंस शुभमन गिल के लिए बेहद खराब जा रहा है वेस्टइंडीज दौरा, फैसं ने कहा सिर्फ अहमदाबाद में खेलो - Shubhman Gill is going through one of the lean patch in his career
शुभमन गिल को IPl 2023 के बाद प्रिंस का दर्जा दिया गया था। वह इस कारण क्योंकि विराट कोहली को किंग का दर्जा प्राप्त था। हर कोई यह मान चुका था कि भारतीय क्रिकेट के अगले बड़े चेहरे  शुभमन गिल होने वाले हैं।

हालांकि वेस्टइंडीज का दौरा उनके लिए खासा खराब गया है। टेस्ट सीरीज की बात हो, वनडे सीरीज की बात हो या फिर पहले टी-20 की, अगर आखिरी वनडे की 84 रनों की पारी को छोड़ दिया जाए तो उन्होंने शुरुआत से लेकर आखिर तक निराश ही किया है।

या तो शुभमन गिल को शुरुआत नहीं मिली और अगर मिली भी तो उन्होंने उस शुरुआत का फायदा उठाकर बड़ा स्कोर नहीं बनाया। यही कारण है कि शुभमन गिल को इस दौरे पर खासा ट्रोल किया गया है।

ये भी पढ़ें
BCCI सबसे घटिया बोर्ड, 3 महीने पहले भी विश्वकप का शेड्यूल नहीं कर सका पक्का