गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Tilak Verma made an instant impact in his debut T20I innings
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 4 अगस्त 2023 (14:34 IST)

डेब्यू में बने टीम इंडिया के टॉप स्कोरर, अब तिलक वर्मा का यह सपना (Video)

डेब्यू में बने टीम इंडिया के टॉप स्कोरर, अब तिलक वर्मा का यह सपना (Video) - Tilak Verma made an instant impact in his debut T20I innings
तिलक वर्मा ने सोचा नहीं था कि भारत के लिये पदार्पण का मौका कैरियर में इतनी जल्दी मिल जायेगा लेकिन अब यह सपना पूरा होने के बाद उनका लक्ष्य विश्व कप जीतना है।2020 अंडर 19 विश्व कप टीम का हिस्सा रहे 20 वर्ष के वर्मा ने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले टी20 मैच में 22 गेंद में 39 रन बनाये।

वर्मा ने बीसीसीआई द्वारा पोस्ट किये गए वीडियो में कहा ,‘‘ हर किसी का सपना देश के लिये खेलने का होता है ।मैने कभी सोचा नहीं था कि कैरियर में इतनी जल्दी भारत के लिये खेलने का मौका मिलेगा। अंडर 19 विश्व कप के बाद कोरोना महामारी आ गई तो मुझे लगा कि जो भी मौका मिले, उसमें खेल लो ।’’
मुंबई इंडियंस के लिये 2023 आईपीएल में 343 रन बनाने वाले वर्मा ने कहा ,‘‘बचपन से मेरा सपना भारत के लिये विश्व कप जीतने का रहा है । मैं हमेशा यही सोचता रहता हूं कि विश्व कप कैसे जीता जासे । मैं इसकी कल्पना करता रहता हूं कि मैं बल्लेबाजी के लिये जा रहा हूं और हमने विश्व कप जीत लिया।’’उन्होंने कहा ,‘‘ अब मुझे भारत की जर्सी मिल गई है जो मेरा सपना थी । मुझे लगता है कि विश्व कप जीतने का सपना भी जल्दी ही पूरा होगा। बहुत अच्छा लग रहा है।’’(भाषा)
ये भी पढ़ें
प्रिंस शुभमन गिल के लिए बेहद खराब जा रहा है वेस्टइंडीज दौरा, फैसं ने कहा सिर्फ अहमदाबाद में खेलो